
उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। रिजर्व के पनपथा बफर जोन में एक बिना मुंडेर वाले कुएं में तेंदुए का शव मिलने से वन्यजीव प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई है। अधिकारी घटना की जांच में जुटे हैं और डॉग स्क्वॉड की मदद ली जा रही है।
जांच के लिए डॉग स्क्वॉड भी मौके पर पहुंचा
गुरुवार को उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर जोन में स्थित बटूरा बाह पीएफ 628 के पास महरोई गांव के खोलसाहार राजस्व क्षेत्र में एक बिना मुंडेर वाले कुएं से तेंदुए का शव बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही रिजर्व प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई।
इस घटना ने न केवल वन्यजीव विशेषज्ञों को चिंतित किया है, बल्कि यह सवाल भी खड़े किए हैं कि कैसे इतनी बड़ी चूक के चलते वन्यजीव की जान चली गई। यह कोई पहली बार नहीं है जब बिना सुरक्षा घेरे वाले कुएं वन्यजीवों के लिए जानलेवा साबित हुए हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आएगा मौत का कारण
सहायक संचालक बीएस उप्पल ने मीडिया को बताया कि तेंदुए का शव कुएं से निकाला गया है और मामले की जांच की जा रही है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। घटना की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि किसी तरह की साजिश या संघर्ष के संकेतों को तलाशा जा सके।
ये भी पढ़ें- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सर्वदलीय एकजुटता, विपक्ष ने की सेना की कार्रवाई की सराहना, रक्षा मंत्री बोले- ऑपरेशन अभी जारी…
One Comment