Aakash Waghmare
19 Jan 2026
लद्दाख के लेह में बुधवार (24 सितंबर) को Gen-Z छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ये छात्र सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के समर्थन में सड़कों पर उतरे थे। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने CRPF की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया और पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई।
सोनम वांगचुक लंबे समय से लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। इसी मुद्दे पर वे कई दिनों से अनशन पर बैठे थे। वांगचुक की अगुवाई वाली लद्दाख की एपेक्स बॉडी भी यही मांग कर रही है।
[instagram-reels link="https://www.instagram.com/reel/DO-8_2OCDBe/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MXNwZmZ2NHlzMmx4cA=="]
इससे पहले वांगचुक ने दिल्ली तक लंबा मार्च निकाला था। उसके बाद वे भूख हड़ताल पर बैठ गए। अब उनके समर्थन में बड़ी संख्या में छात्र सामने आ रहे हैं। लेह में हुआ प्रदर्शन इसी का हिस्सा था, जो बाद में हिंसक हो गया।
गौरतलब है कि 5 अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांटा गया था। जम्मू-कश्मीर को एक अलग केंद्र शासित प्रदेश और लेह-कारगिल को मिलाकर नया केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख बनाया गया था। अब लद्दाख में पूर्ण राज्य और विशेष अधिकारों की मांग उठ रही है।