गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबर

Google For India Event : अब हिंदी में भी बात करेगा गूगल का Gemini Live, लोन और हेल्थकेयर को लेकर किए बड़े ऐलान

टेक डेस्क। अमेरिकी दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने अपने 10वें ‘गूगल फॉर इंडिया’ इवेंट का आयोजन किया। इस इवेंट में गूगल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) समेत कई अन्य क्षेत्रों में कई बड़े ऐलान किए। इस इवेंट की सबसे खास बात यह रही कि गूगल Gemini Live AI का हिंदी वर्जन भी लॉन्च किया गया है। अब आप Gemini Live से हिंदी में भी बात कर सकेंगे। इसके साथ ही कंपनी ‘मेक इन इंडिया’ इनिशिएटिव का विस्तार करने की तैयारी में है और साथ ही 2025 में देश के पहले सेफ्टी इंजीनियरिंग सिस्टम को भी भारत में लाने की योजना है।

हिंदी में काम करेगा Gemini Live

गूगल ने अपने AI टूल Gemini Live को अब हिंदी भाषा में भी लॉन्च किया है। इससे पहले यह केवल अंग्रेजी भाषा में ही काम करता था, लेकिन अब हिंदी के साथ-साथ इसे तमिल, बंगाली, तेलुगु, मराठी, कन्नड़, मलयालम, गुजराती और उर्दू में इस्तेमाल किया जा सकेगा। इवेंट के दौरान एक लाइव डेमो भी पेश किया गया, जिसमें एक महिला ने अपने नए जॉब ऑफर के बारे में Gemini से सवाल पूछा। इस पर Gemini ने हिंदी में जवाब दिया।

बढ़ी स्वास्थ्य और लोन सुविधाएं

गूगल ऐप के जरिए यूजर्स अब 5 लाख रुपए का नॉर्मल लोन और 50 लाख रुपए तक का गोल्ड लोन भी ले सकेंगे। गूगल ने Apollo अस्पताल के साथ साझेदारी की है। इसके तहत 800 से ज्यादा हेल्थ नॉलेज पैनल बनाए जाएंगे। इसके जरिए यूजर्स हिंदी और अंग्रेजी में स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

Microsoft और OpenAI से कड़ा मुकाबला

गूगल का Gemini AI का मुकाबला सीधे तौर पर OpenAI के ChatGPT और Microsoft के Copilot से है। AI इंडस्ट्री में ChatGPT खासा पॉपुलर है। Microsoft ने हाल ही में Copilot के इंटरफेस में भी बदलाव किए हैं। जिसमें नए फीचर्स को ऐड किया गया है।

ये भी पढ़ें- बदलने वाला है WhatsApp का वीडियो कॉलिंग एक्सपीरिएंस, ऐड हुए नए फिल्टर और बैकग्राउंड फीचर्स… जानिए कैसे करेगा काम

संबंधित खबरें...

Back to top button