गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबर

बदलने वाला है WhatsApp का वीडियो कॉलिंग एक्सपीरिएंस, ऐड हुए नए फिल्टर और बैकग्राउंड फीचर्स… जानिए कैसे करेगा काम

टेक डेस्क। WhatsApp आज दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप है। यूजर्स इसके नए अपडेट्स को लेकर खासा रोमांचित रहते हैं। WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म पर नए वीडियो कॉल फीचर्स लॉन्च किए हैं। इससे यूजर्स का वीडियो कॉलिंग अनुभव और भी बेहतर होने वाला है। यूजर्स अब वीडियो कॉल के दौरान फिल्टर्स और बैकग्राउंड को बदल सकेंगे। आइए जानते हैं WhatsApp के इन नए फीचर्स के बारे में…

वीडियो कॉल के दौरान बदल सकेंगे बैकग्राउंड

WhatsApp ने अपने नए वीडियो कॉलिंग फीचर के तहत बैकग्राउंड बदलने की सहूलियत दी है। इसके साथ ही वीडियो कॉलिंग एक्सपीरिएंस को रिच और आकर्षक बनाने के लिए नए फिल्टर्स भी ऐड किए हैं। अब यूजर्स अपने मूड के मुताबिक बैकग्राउंड बदल सकेंगे और साथ ही वीडियो कॉल में आर्टिस्टिक इफेक्ट्स को ऐड कर सकते हैं।

फिल्टर्स की मदद से मिलेगा आर्टिस्टिक इफेक्ट्स

WhatsApp में नए फिल्टर्स फीचर के तहत यूजर्स को 10 नए फिल्टर्स मिलेंगे, जिसमें ‘Warm’, ‘Cool’, ‘Black & White’, ‘Dreamy’ जैसे इफेक्ट्स मुख्य हैं। इसमें कलर स्प्लैश या एक यूनिक स्टाइल शामिल होगा। यूजर्स के लिए वीडियो कॉल अब और भी अधिक अपीयरिंग होगा।

मिलेगा मनचाहा बैकग्राउंड

WhatsApp वीडियो कॉल के नए फीचर में अब वीडियो कॉल के बैकग्राउंड को मनचाहे तरीके से बदला जा सकता है। इसके जरिए यूजर्स अपने बैकग्राउंड में कैफे, समुद्री तट या कोई और दृश्य दिखा सकते हैं। इसके साथ ही बैकग्राउंड में ब्लर इफेक्ट का भी ऑप्शन मिलेगा। फिल्टर्स की तरह ही इसमें भी 10 बैकग्राउंड ऑप्शंस होंगे।

कैसे करें नए फीचर्स का इस्तेमाल

WhatsApp के इस नए फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए वीडियो कॉल के दौरान यूजर्स को सिर्फ इफेक्ट्स आइकन पर क्लिक करना होगा, जो स्क्रीन के टॉप राइट पर दिखेगा। वहां से वे फिल्टर और बैकग्राउंड का चयन कर सकते हैं। ये फीचर अभी रोलआउट बेसिस पर है और जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- पहली बार UPI से एक महीने में हुआ 20.64 लाख करोड़ रुपए का लेनदेन, 15.04 अरब ट्रांजैक्शन का भी रिकॉर्ड

संबंधित खबरें...

Back to top button