
जयपुर। राजस्थान में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान (खेतड़ी) खदान में लिफ्ट टूटने के बाद फंसे 15 अफसरों में से 14 को बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, चीफ विजिलेंस ऑफिसर उपेंद्र पांडे की मौत हो गई है। उनकी डेडबॉडी को भी रिकवर कर लिया गया है। हालांकि, प्रशासन ने अभी इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। नीम का थाना जिले के कलेक्टर शरद मेहरा ने बताया कि 14 लोगों को उपचार के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजा गया है।
झुंझुनूं के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में मंगलवार की शाम लिफ्ट की रस्सी टूटने से 15 अधिकारी व कर्मचारी अंदर फंस गए थे। यह घटना तब हुई जब सतर्कता टीम सरकारी स्वामित्व वाली इस कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ निरीक्षण के लिए खदान के अंदर गई थी। पुलिस ने कहा कि जब वे ऊपर आने वाले थे, तभी शाफ्ट की एक सांकल टूट गई तथा वह पिंजरा नीचे गिर गया जिसमें ये लोग थे।
#WATCH | Rajasthan: Neem Ka Thana's Kolihan mine lift collapse: Dharmendra, SDRF says "One body has been taken out and a total of 14 people have been rescued safely…" pic.twitter.com/XG1yVNXCCE
— ANI (@ANI) May 15, 2024
सीएम भजनलाल शर्मा ने दिए निर्देश
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ”झुंझुनूं के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे की सूचना प्राप्त हुई। संबंधित अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने तथा प्रभावितों को हर संभव मदद व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। मैं प्रभु से इस हादसे में घायल सभी नागरिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व खदान में फंसे लोगों के सकुशल बाहर आने की कामना करता हूं।”
झुंझुनूं के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे की सूचना प्राप्त हुई।
संबंधित अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने तथा प्रभावितों को हर संभव मदद व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के…
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) May 15, 2024
लिफ्ट की चेन टूट गई थी
एसडीआरएफ की टीम मंगलवार देर रात ही खेतड़ी कोलिहान खदान के पास पहुंच गई थी और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था। खदान के निकासी द्वार पर आधा दर्जन एंबुलेंस को तैनात किया गया था। हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के 14 अधिकारी लिफ्ट टूटने की वजह से 1875 फीट से अधिक गहराई में फंस गए थे। लिफ्ट को सपोर्ट करने वाली रस्सी टूटने से यह हादसा हुआ था। ये घटना तब हुई जब सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सतर्कता टीम निरीक्षण के लिए खदान के अंदर गई थी।
खदान के अंदर फंसे ये लोग फंसे थे
खदान के अंदर फंसे अधिकारियों में केसीसी यूनिट (Khetri Copper Complex Unit) चीफ जीडी गुप्ता, दिल्ली से आए मुख्य सतर्कता अधिकारी उपेंद्र पांडे, कोलिहान खदान के उप महाप्रबंधक एके शर्मा शामिल थे। खदान में फंसे अन्य लोगों में पत्रकार विकास पारीक, विनोद सिंह शेखावत, एके बैरा, अर्णव भंडारी, यशोराज मीणा, वनेंद्र भंडारी, निरंजन साहू, करण सिंह गहलोत, प्रीतम सिंह, हरसीराम व भागीरथ शामिल थे। पत्रकार विकास पारीक फोटोग्राफी टीम के साथ खदान में उतरे थे।
क्यों खास है खेतड़ी की तांबा खदान ?
गौरतलब है कि तांबे के भंडारों के कारण खेतड़ी और आसपास का इलाका ताम्र नगरी कहलाता है। देश का 50 प्रतिशत तांबा इन्हीं पहाड़ों से निकाला जाता है। इस क्षेत्र में करीब 324 किमी के दायरे में 300 से अधिक भूमिगत खदानें हैं। यहां से निकलने वाले तांबे की गुणवत्ता बहुत अच्छी होती है। इसके कारण यह लंदन मेटल एक्सचेंज की ए ग्रेड लिस्ट में शामिल है। यहां समुद्र तल से 102 मीटर नीचे गहराई में जाकर तांबा निकाला जाता है।
ये भी पढ़ें- 34,000 करोड़ के डीएचएफएल बैंक धोखाधड़ी मामले में धीरज वधावन गिरफ्तार, सीबीआई ने लिया हिरासत में
One Comment