
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में सोमवार सुबह फलों से भरे गोदाम में आग लगने की घटना सामने आई है। इस दौरान दो दुकानें जलकर खाक हो गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है।

कैसे लगी आग ?
पंधाना रोड पर पेट्रोल पंप के सामने फलों के गोदाम के पास में किसी ने कचरा जमा कर उसमें आग लगा दी थी। कुछ ही देर में आग ने फलों के गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।

लाखों के नुकसान की आशंका
जानकारी के मुताबिक, आग लगने से दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया। बता दें कि फल व्यवसाई ने दुकान में अपने ट्रकों के लिए नए टायर लाकर रखे थे। वो भी आग में जल गए। पुलिस के अनुसार, लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।


ये भी पढ़ें- Corona Virus : MP में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, पिछले 24 घंटे में 23 नए संक्रमित मिले; एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ी