ताजा खबरराष्ट्रीय

Wayanad Landslide : PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान, गृह मंत्री बोले- NDRF युद्ध स्तर पर चला रहा बचाव अभियान

केरल का वायनाड लैंडस्लाइड की घटना से दहल गया है। सोमवार देर रात हुई भारी बारिश इलाके के लोगों के लिए आफत लेकर आई। जिले में भूस्खलन की घटनाओं में लोगों की मौत पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुआवजे का ऐलान किया। PMO द्वारा एक्स पर जारी एक पोस्ट में बताया गया कि, इस हादसे में मारे गए हर व्यक्ति के निकट परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

NDRF युद्ध स्तर पर चला रहा बचाव अभियान – अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस हादसे को लेकर एक्स पर लिखा- केरल के वायनाड में भूस्खलन की घटनाओं से बहुत चिंतित हूं। NDRF युद्ध स्तर पर खोज और बचाव अभियान चला रहा है। दूसरी टीम प्रतिक्रिया अभियान को और मजबूत करने के लिए रवाना हो गई है। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

राष्ट्रपति ने जताया दुख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा- केरल के वायनाड में हुए भीषण भूस्खलन में लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और बचाव कार्यों की सफलता के लिए प्रार्थना करती हूं।

PM मोदी ने केरल सीएम से की बात

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा- वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और जो घायल हुए हैं उनके लिए प्रार्थना करता हूं। सभी प्रभावित लोगों की सहायता के लिए बचाव अभियान फिलहाल चल रहा है। केरल के सीएम पिनाराई विजयन से बात की और वहां की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

भूस्खलन में घायल हुए लोगों से मिले मंत्री

केरल के मंत्री ए.के. ससींद्रन ने मेप्पडी अस्पताल में वायनाड भूस्खलन के घायलों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनका हालचाल जाना और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

हेल्पलाइन नंबर जारी

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि, वायनाड भूस्खलन के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष खोला और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 8086010833 और 9656938689 जारी किए। वैथिरी, कलपट्टा, मेप्पडी और मननथावाडी अस्पताल सहित सभी अस्पताल तैयार हैं। वायनाड में स्वास्थ्य कर्मियों की अधिक टीमें तैनात की जाएंगी।

वायनाड समेत 4 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट

वायनाड में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन से तबाही मच गई है। इस बीच मौसम विभाग की तरफ से केरल के चार जिलों को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के अनुसार, कोझिकोड, मल्लपुरम, वायनाड और कासरगोड में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी हुआ है। पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वायनाड भूस्खलन के बाद केरल में सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित

वायनाड आपदा के मद्देनजर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आज राज्य सरकार के सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को निलंबित करने का आदेश दिया।

ये भी पढ़ें- Kerala Landslide : वायनाड में भूस्खलन से 80 की मौत, 250 लापता, कई लोग मलबे में फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button