ताजा खबरराष्ट्रीय

कर्नाटक के हावेरी में भीषण हादसा, खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बस, 13 की मौत

हावेरी। कर्नाटक के हावेरी में शुक्रवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। ब्यादगी तालुक के गुंडेनहल्ली चौक पर तेज रफ्तार बस खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। जबकि, चार लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देवी यल्लम्मा के दर्शन कर लौट रहे थे

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना तड़के करीब पौने चार बजे उस समय हुई, जब बस हावेरी जिले के ब्यादगी में नेशनल हाईवे 48 पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। बस में कुल 17 लोग सवार थे। जिसमें से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य लोगों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। घायलों में दो की हालत गंभीर है, जिनको ICU में भर्ती कराया है।

मृतकों में ज्यादातर शिवमोगा के रहने वाले थे। हावेरी के एसपी अंशु कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि, बस सवार लोग देवी यल्लम्मा के दर्शन कर बेलगावी जिले के सवादट्टी से लौट रहे थे।

ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा

पुलिस का कहना है कि बस के चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, टर्मिनल-1 की छत गिरी, एक की मौत, 5 घायल, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

संबंधित खबरें...

Back to top button