Manisha Dhanwani
4 Nov 2025
Peoples Reporter
4 Nov 2025
केरल-कर्नाटक सीमा पर कासरगोड के थलप्पडी इलाके में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़े एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों में नफीसा, खदीजा, आयशा, हस्ना (11), ऑटो चालक हैदर अली और हवम्मा शामिल हैं। सभी कर्नाटक के केसी रोड के निवासी थे। हादसे में ऑटोरिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
भारी बारिश के बीच कई लोग बस स्टॉप पर इंतजार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार बस ने उन्हें भी टक्कर मार दी। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बस पहले पैदल यात्रियों को टक्कर देती है और फिर ऑटोरिक्शा से जा भिड़ती है। घायलों को मंगलुरु के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।
हादसे से बाल-बाल बचे ऑटो चालक समीर ने बताया कि बस बेकाबू होकर तेज रफ्तार में आ रही थी। उसने मेरे पीछे खड़े ऑटो को टक्कर मारी और फिर मेरी तरफ बढ़ी। बारिश के चलते सड़क पर कम लोग थे, वरना हादसा और बड़ा हो सकता था।
कासरगोड के विधायक एन.ए. नेल्लिक्कुन्नू ने हादसे पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में शामिल बस पहले से ही अनुपयुक्त थी। उसके टायर घिसे हुए थे और वह सड़क पर चलने लायक नहीं थी। विधायक ने मांग की कि अयोग्य बसों के संचालन को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए और दोनों राज्य सरकारें इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार हैं।
केरल और कर्नाटक पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। फिलहाल, हादसे के असली कारण की जांच की जा रही है। शुरुआती रिपोर्टों में ब्रेक फेल होने की आशंका जताई गई है।