अन्यताजा खबरमनोरंजनराष्ट्रीय

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव गिरफ्तार, 14.8 किलो सोना बरामद; 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस रान्या राव को 3 मार्च की शाम बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 14.8 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्हें डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने गिरफ्तार किया। इस घटना की जानकारी 5 मार्च को सामने आई है।

कर्नाटक DGP की सौतेली बेटी है रान्या

रान्या राव कर्नाटक पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। उन्होंने कन्नड़ फिल्मों ‘माणिक्य’ और ‘पाटकी’ में अभिनय किया है। उन्हें अब 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

सुरक्षा एजेंसियों की नजर में थीं रान्या

DRI अधिकारियों के अनुसार, रान्या राव दुबई से एमिरेट्स फ्लाइट के जरिए भारत लौटी थीं। पिछले 15 दिनों में उन्होंने चार बार दुबई की यात्रा की थी, जिससे सुरक्षा एजेंसियां उनकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थीं। DRI को पहले ही जानकारी मिल चुकी थी कि वह सोने की तस्करी में शामिल हो सकती हैं।

सोने की तस्करी का तरीका

रान्या राव ने एयरपोर्ट पर उतरते ही खुद को कर्नाटक DGP की बेटी बताकर लोकल पुलिस से मदद लेने की कोशिश की, ताकि वह कस्टम जांच से बच सकें। हालांकि, DRI की टीम ने उन्हें पकड़ लिया और बेंगलुरु DRI हेडक्वार्टर में पूछताछ के लिए ले आई। जांच में यह सामने आया कि रान्या अपने कपड़ों में सोना छिपा कर ला रही थीं।

बिजनेस के नाम पर तस्करी का आरोप

रान्या ने पूछताछ के दौरान कहा कि वह बिजनेस के सिलसिले में दुबई गई थीं। हालांकि, DRI अधिकारियों को शक है कि वह तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकती हैं। अब एजेंसियां यह जांचने में लगी हैं कि क्या यह उनका पहला मामला है या वह पहले भी इस तरह की तस्करी में शामिल रही हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button