अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

पीएम मोदी के देश के नाम संबोधन से ठीक पहले ट्रंप का दावा, बोले- हमने रोकी भारत-पाक की परमाणु जंग; तीसरी बार श्रेय लेने की कोशिश

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच शनिवार को हुए सीजफायर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर खुद को प्रमुख भूमिका में बताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन से ठीक पहले ट्रंप ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके प्रशासन ने दोनों देशों के बीच तत्काल संघर्ष विराम कराने में मदद की है।

तीसरी बार ट्रंप ने दिया खुद को श्रेय

यह तीसरी बार है जब ट्रंप ने भारत-पाक के बीच तनाव कम करने का श्रेय खुद को दिया है। उन्होंने कहा, “मैंने दोनों देशों से कहा कि हम आपसे व्यापार करना चाहते हैं, लेकिन पहले संघर्ष को रोको। अगर संघर्ष नहीं रुका तो व्यापार भी नहीं होगा।”

ट्रंप का यह बयान उस समय आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य स्तर पर तनाव चरम पर था और दोनों देशों की सेनाएं सीमा पर आमने-सामने हैं।

हमने परमाणु युद्ध को टाल दिया- ट्रंप

ट्रंप ने कहा, “हमने परमाणु युद्ध को रोक दिया है। भारत और पाकिस्तान के पास भारी संख्या में परमाणु हथियार हैं। अगर यह संघर्ष बढ़ता, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते थे।”

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका दोनों देशों के साथ व्यापार करना चाहता है, लेकिन पहले उन्हें शांति बनाए रखनी होगी।

ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान पर आर्थिक दबाव डालकर यह संदेश दिया कि जब तक शांति कायम नहीं होगी, तब तक व्यापार नहीं होगा। उन्होंने कहा, “हमने उनसे कहा कि अगर आप संघर्ष बंद नहीं करेंगे तो हम आपके साथ व्यापार नहीं करेंगे। यह बात उन्होंने समझी।”

ये भी पढ़ें- जूनियर एनटीआर ने बेकाबू फैंस पर जताई नाराजगी, कहा- तमीज से रहो वरना बाहर निकाल दिए जाओगे

संबंधित खबरें...

Back to top button