Manisha Dhanwani
29 Jan 2026
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ अब विवादों में घिर गई है। रिलीज़ से पहले ही फिल्म को लेकर अदालत में शिकायत दर्ज की गई है और कोर्ट ने इसके निर्माताओं व कलाकारों को नोटिस जारी किया है। फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होने वाली है, लेकिन अब इसकी राह मुश्किल होती नजर आ रही है।
पुणे के वकील वाजिद खान (बिदकर) और गणेश म्हस्खे ने फिल्म के खिलाफ याचिका दायर की है। उनका आरोप है कि ‘जॉली एलएलबी 3’ के टीजर में वकीलों और जजों को गलत और अपमानजनक तरीके से पेश किया गया है।
मामले का संज्ञान लेते हुए पुणे की 12वीं जूनियर डिवीजन सिविल जज जे. जी. पवार की अदालत ने अक्षय कुमार, अरशद वारसी और डायरेक्टर सुभाष कपूर सहित फिल्म निर्माताओं को समन जारी किया है। अदालत ने सभी को 28 अगस्त को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है। इसके साथ ही याचिकाकर्ताओं ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की भी मांग की है।
यह पहली बार नहीं है जब ‘जॉली एलएलबी’ फिल्म सीरीज विवादों में आई हो। इससे पहले अजमेर जिला बार एसोसिएशन ने भी फिल्म के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई थी। हालांकि, राजस्थान हाईकोर्ट ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी थी कि बिना रिलीज फिल्म पर रोक लगाना केवल आशंका पर आधारित फैसला होगा।
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी कोर्टरूम ड्रामा ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर सुर्खियों में थी। हाल ही में इसका टीज़र रिलीज़ किया गया था, जिसे देखकर फैंस काफी उत्साहित थे। फिल्म में अक्षय और अरशद के साथ सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव भी नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: धुरंधर की शूटिंग में फूड पॉइजनिंग से हड़कंप, 120 क्रू मेंबर्स अस्पताल में भर्ती; AICWA ने की जांच की मांग