ताजा खबरराष्ट्रीय

Jammu-Kashmir : राजौरी के नौशेरा सेक्टर में LoC पर गोलीबारी, सेना का एक जवान घायल, जांच जारी

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर बुधवार सुबह गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों के अनुसार, जवान नौशेरा सेक्टर के कलसियां इलाके में एक अग्रिम चौकी पर तैनात था। गोली लगने के बाद उसे प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर उधमपुर के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गोलीबारी और विस्फोट की जांच जारी

सुबह करीब 6 बजे जीरो लाइन पर एक विस्फोट हुआ, जिसके बाद तीन राउंड गोलीबारी हुई। हालांकि, विस्फोट में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी और विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button