
कठुआ। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। रविवार शाम करीब 6:30 बजे शुरू हुई यह मुठभेड़ तीन घंटे तक चली, लेकिन कम विजिबिलिटी के कारण ऑपरेशन रोकना पड़ा। सोमवार सुबह ऑपरेशन दोबारा शुरू किया गया। इलाके में सेना ने सुरक्षा बढ़ा दी है और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। साथ ही पंजाब के सीमावर्ती जिलों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।
कैसे शुरू हुई मुठभेड़?
अधिकारियों के अनुसार, LoC से करीब 5 किमी दूर सान्याल गांव में 4-5 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, तभी आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इसके जवाब में सेना ने मोर्चा संभाला और मुठभेड़ शुरू हो गई।
एक बच्ची घायल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकियों ने एक परिवार को बंधक बना लिया था। हालांकि, मौका देखकर महिला अपनी बच्ची को लेकर भाग निकली। आतंकियों ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी, लेकिन वे सुरक्षित बच गईं। बाद में महिला का पति भी भागने में सफल रहा। इस दौरान एक 7 साल की बच्ची को मामूली चोटें आईं। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
सुरक्षा एजेंसियों का संयुक्त ऑपरेशन जारी
कठुआ के हिरानगर क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों के बाद सुरक्षा बलों ने सख्त कार्रवाई की है। सेना, विशेष अभियान समूह (SOG) और CRPF की संयुक्त टीमें इलाके में आतंकियों को ढूंढने में जुटी हैं।
जानकारी के अनुसार, घने जंगलों वाले इस इलाके में करीब 5 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सुरक्षा बल इस बात को सुनिश्चित कर रहे हैं कि, कोई भी आतंकी घेराबंदी तोड़कर भागने न पाए।
सुरक्षा कड़ी, हाई अलर्ट जारी
बीएसएफ ने जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। खुफिया इनपुट के अनुसार, आतंकियों के अन्य समूह भी घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं। इलाके के स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है और उनसे सुरक्षाबलों के साथ सहयोग करने की अपील की गई है। सुरक्षाबल किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है।
हाल ही में हुई आतंकी घटनाएं
जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ महीनों में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं।
17 मार्च: कुपवाड़ा जिले के खुरमोरा राजवार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें एक आतंकी मारा गया था, जबकि एक जवान घायल हुआ था।
16 फरवरी: पुंछ सेक्टर में LoC पर स्नाइपर फायरिंग में एक भारतीय जवान घायल हो गया था।
13 फरवरी: पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में गोलीबारी की खबरें आई थीं, हालांकि भारतीय सेना ने इसका खंडन किया था।
11 फरवरी: अखनूर सेक्टर में IED ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गए थे।
4 फरवरी: भारतीय सेना ने पुंछ जिले में LoC के पास 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया था।
19 जनवरी: सोपोर में मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हो गया था।
14 जनवरी: राजौरी जिले में LoC के पास लैंडमाइन ब्लास्ट में 6 जवान घायल हुए थे।