Naresh Bhagoria
9 Jan 2026
Manisha Dhanwani
9 Jan 2026
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यह मुठभेड़ बिहाली वन क्षेत्र में हो रही है। सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को घेर लिया गया है, जिनकी तलाश पिछले एक साल से की जा रही थी।
भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस को सटीक खुफिया इनपुट मिला कि आतंकवादी बिहाली क्षेत्र में छिपे हैं। सुबह 8:30 बजे से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया। कोहरे और खराब मौसम के बावजूद अभियान जारी है।
अधिकारियों के मुताबिक, पकड़े गए आतंकवादी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े हो सकते हैं। ये आतंकी करूर नाला के पास छिपे हुए थे। ऑपरेशन में सेना के पैरा कमांडो और जम्मू पुलिस की संयुक्त टीम लगी है।
व्हाइट नाइट कोर (White Knight Corps) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा बसंतगढ़ के बिहाली इलाके में संयुक्त अभियान शुरू किया गया। आतंकियों से मुठभेड़ हुई है, सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।
अमरनाथ यात्रा अगले सप्ताह से शुरू होने वाली है। इसी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अत्यधिक सतर्क हैं। इसी हफ्ते सांबा जिले के पुरमंडल इलाके में भी सर्च अभियान चलाया गया था, जो बिना बरामदगी के समाप्त हुआ।
आईजी जम्मू रेंज भीम सेन टूटी ने बताया कि हम इन चार आतंकियों की एक साल से तलाश कर रहे थे। मौसम साफ होने पर ऑपरेशन की स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी।