ताजा खबरराष्ट्रीय

Jammu-Kashmir : डोडा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, एक आतंकी को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी

डोडा। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के गंडोह इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बुधवार को सेना ने एक आतंकी को मार गिराया। इलाके में सुरक्षाबलों को 2-3 आतंकियों के होने की जानकारी मिली थी। फिलहाल, सर्च ऑपरेशन जारी है।

आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने चलाया अभियान

अधिकारियों ने बताया कि पहाड़ी जिले में 11 और 12 जून को हुए दोहरे आतंकवादी हमले के बाद पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा गहन तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया जा रहा था। इसी तलाशी अभियान के दौरान सुबह 9 बज कर करीब 50 मिनट पर गंडोह क्षेत्र के बजाद गांव में गोलीबारी शुरू हुई।

चत्तरगल्ला में एक संयुक्त जांच चौकी पर 11 जून को आतंकियों के हमले में छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे, जबकि अगले दिन गंडोह क्षेत्र के कोटा टॉप पर आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था।

आतंकवादियों पर 5-5 लाख का इनाम घोषित

दोहरे आतंकी हमले के बाद से ही घाटी में सुरक्षाबलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया है। उन चार आतंकवादियों पर 5-5 लाख रुपए का नकद इनाम भी घोषित किया गया है। जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वे घुसपैठ के बाद जिले में सक्रिय हैं। सुरक्षाबलों की मदद से पुलिस ने सिनू पंचायत गांव में आंतकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया, लेकिन इसी बीच वहां छिपे आतंकियों की ओर से भारी गोलीबारी की गई।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Speaker Election : स्पीकर बनते ही ओम बिरला ने इमरजेंसी की निंदा की, विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा

संबंधित खबरें...

Back to top button