
नई दिल्ली। इजराइल और ईरान में बढ़ते तनाव के बीच एयर इंडिया (Air India) ने रविवार को तेल अवीव के लिए उड़ानें अस्थाई रूप से निलंबित करने का फैसला किया। एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली से तेल अवीव के लिए सीधी उड़ाने फिलहाल निलंबित रहेंगी।
5 महीने बाद बहाल हुई थीं सेवाएं
एयर इंडिया दिल्ली और इजराइल के शहर के बीच चार साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है। टाटा समूह के स्वामित्व वाली कंपनी ने लगभग पांच महीने के अंतराल के बाद तीन मार्च को तेल अवीव के लिए सेवाएं बहाल की थीं। इजरायल के शहर पर हमास के हमले के बाद एयर इंडिया ने पिछले साल 7 अक्टूबर से तेल अवीव के लिए उड़ानें निलंबित कर दी थीं।
Air India temporarily suspends flights to Tel Aviv, says official
— Press Trust of India (@PTI_News) April 14, 2024
दिक्कतों का सामना कर रहीं एयरलाइन
ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव के कारण भारतीय एयरलाइंस यूरोप और मध्य पूर्व के लिए हवाई मार्ग बदल रही हैं। एयर इंडिया के अलावा विस्तारा ने भी ईरानी हवाई क्षेत्र से बचने की घोषणा की है और यात्रियों और क्रू की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने यूरोप और अमेरिका जाने वाली फ्लाइटों के लिए लंबे मार्ग अपना रही हैं।
इसके अलावा स्विस इंटरनेशनल एयर लाइन्स ने भी अगली सूचना तक यानी अस्थाई तौर पर ही तेल अवीव से आने-जाने वाली उड़ानें सस्पेंड कर दी है। जर्मन कैरियर लुफ्थांसा (Lufthansa) के स्वामित्व वाली कंपनी ने कहा कि उसके सभी विमान ईरान, इराक और इजराइल के हवाई क्षेत्रों से बच रहे थे, जिससे भारत और सिंगापुर से उड़ानों में देरी हो रही थी।
ये भी पढ़ें- एयर इंडिया के पायलट उड़ाएंगे विस्तारा के प्लेन, फर्स्ट ऑफिसर का ग्रुप भेजने की तैयारी