ताजा खबरराष्ट्रीय

एयर इंडिया के पायलट उड़ाएंगे विस्तारा के प्लेन, फर्स्ट ऑफिसर का ग्रुप भेजने की तैयारी

नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की बड़ी हिस्सेदारी वाली एयरलाइन कंपनी विस्तारा में पायलट संकट बरकरार है। टाटा ग्रुप की ओनरशिप वाली एयर इंडिया अब अपने पायलट को विस्तारा की फ्लाइट उड़ाने की ड्यूटी पर तैनाती की योजना बना रही है। एयर इंडिया अपने फर्स्ट ऑफिसर का एक ग्रुप विस्तारा में भेजने की तैयारी में है। इस ग्रुप के पायलट नैरो बॉडी ए 320 फैमिली के विमानों को ऑपरेट कर सकते हैं। फिलहाल इन विमानों के सामने ही पायलट संकट बना हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक, आवश्यक विनियामक अनुमोदन प्राप्त करने के अधीन, पायलटों को प्रतिनियुक्ति पर विस्तारा में भेजा जाएगा। हालांकि, दोनों ही एयरलाइन ने इस मुद्दे पर अपनी कोई टिप्पणी नहीं दी है। सूत्रों ने बताया कि कुछ फर्स्ट ऑफिसर जो ए320 फैमिली विमान संचालित कर सकते हैं, उन्हें प्रतिनियुक्ति पर विस्तारा में भेजा जाएगा। विस्तारा में प्रतिनियुक्त किए जाने वाले नैरो बॉडी पायलटों की संख्या 30 से अधिक हो सकती है।

हर रोज 25-30 उड़ानें करनी पड़ रही हैं कैंसिल

विस्तारा के वाइड बॉडी बोइंग 787 विमानों के संचालन के लिए लगभग 24 पायलट पहले से ही एयर इंडिया से प्रतिनियुक्ति पर हैं। सूत्र ने कहा, इनमें 16 कमांडर और आठ फर्स्ट ऑफिसर शामिल हैं। इस संकट के चलते टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उद्यम विस्तारा ने पायलट मुद्दों के कारण अपनी परिचालन क्षमता में 10 प्रतिशत या हर रोज 25-30 उड़ानों की कटौती की है। एयरलाइन में लगभग 6,500 कर्मचारी हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button