
मोहाली। पंजाब किंग्स ने अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत कर ली। पंजाब की इस जीत के शिल्पकार रहे ऑलराउंडर सैम करेन जिन्होंने अपनी 63 रनों की विस्फोटक पारी के बल पर टीम को जीत के रास्ते पर ला खड़ा किया। इससे पहले पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। पंजाब ने 175 रनों के टारगेट को 4 गेंद शेष रहते हुए चेज कर लिया।
IPL 2024 : RCB VS CSK : जीत के साथ पंजाब किंग्स ने किया टूर्नामेंट में सफर का आगाज, दिल्ली कैपिटल्स को दी 4 विकेट से शिकस्त, 175 रनों का मिला था टारगेट#RCBvsCSK #IPL2024 #IPL #CSKvRCB #DCvsPBKS #DelhiCapitals #PeoplesUpdate pic.twitter.com/rndl8DMTJW
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 23, 2024
नहीं चले पंत, पोरल ने खेली धुंआधार पारी
दिल्ली को ओपनर्स डेविड वार्नर और मिशेल मार्श ने तूफानी शुरुआत दी। दोनों खिलाड़ियों ने 3 ओवर में ही टीम का स्कोर 35 पर पहुंचा दिया, लेकिन चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर 39 के स्कोर पर टीम का पहला विकेट मिशेल मार्श के रूप में गिरा। इसके बाद वार्नर और शै होप ने टीम को संभाला। 8 वें ओवर में 72 के स्कोर पर वार्नर भी आउट हो गए। हालांकि दिल्ली को बहुत उम्मीद थी कि एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत का ये आईपीएल मैच यादगार होगा, लेकिन वे भी महज 18 रन ही बना सके। पहले होप और फिर पंत के आउट होने के बाद टीम गहरे संकट में फंस गई और लगा कि टीम के 150 रन भी मुश्किल से बनेंगे, लेकिन ऐन समय पर अभिषेक पोरल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को 174 के स्कोर तक पहुंचा ही दिया। पोरल ने 10 गेंदों पर 32 रन की धुंआधार पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए। पंजाब किंग्स के लिए हरप्रीत बरार ने 3 ओवर में केवल 14 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
सैम करेन और लिविंगस्टोन ने दिलाई जीत
पंजाब की टीम द्वारा 175 रनो के टारगेट का पीछा करते हुए ओपनर शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने तेज शुरुआत देने की कोशिश की लेकिन ये दोनों 42 के स्कोर तक वापस पवेलियन पहुंच चुके थे। सके बाद पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह और सैम करेन ने मोर्चा संभाला। सिंह 28 के निजी स्कोर पर उस समय तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए जब टीम का स्कोर 84 था। हालांकि सैम करेन एक तरफ से मोर्चा संभाल कर बैठे थे और दूसरी तरफ से विकेट गिर रहे थे।
ऐसे में चौथा विकेट गिरने के बाद उनका साथ देने क्रीज पर लियाम लिविंगस्टोन उतरे. इन दोनों ने अपनी पारी से पंजाब को जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया। करेन 47 गेंदों पर 1 छक्के और 6 चौकों की मदद से 63 रन बनाकर उस समय आउट हुए जब टीम को जीत के लिए 9 गेंदों पर केवल 8 रनों की दरकार थी। यह औपचारिकता लिविंगस्टोन ने पूरी कर दी। उन्होंने महज जिन्होंने 21 बॉल पर 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से नाबाद 38 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 20 रन देकर 2 विकेट लिए।