क्रिकेटखेलताजा खबर

IPL 2024 का आगाज… CSK और RCB के बीच आज पहला महामुकाबला, ऑपनिंग सेरेमनी में लगेगा बॉलीवुड का तड़का; ‘बड़े मियां और छोटे मियां’ के स्टंट्स से झूम उठेगा स्टेडियम

स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का आगाज शुक्रवार (22 मार्च) से होने जा रहा है। आईपीएल की ट्रॉफी के लिए कुल 10 टीमें एक-दूसरे से भिड़ती हुई नजर आएंगी। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के बीच यह महामुकाबला खेला जाएगा। लेकिन आईपीएल 2024 के पहले मैच से ठीक पहले बॉलीवुड का तड़का लगने वाला है। क्योंकि, ऑपनिंग सेरेमनी में ‘छोटे मियां-बड़े मियां’ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की स्टंटबाजी और डांस देखने को मिलेगा। वहीं, एआर रहमान और सोनू निगम अपनी आवाज से फैंस का दिल जीतने वाले हैं।

इनिंग ब्रेक में फेमस स्वीडिश डीजे देंगे परफॉर्मेंस

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, सोनू निगम और एआर रहमान ओपनिंग सेरेमनी में, जबकि फेमस स्वीडिश डीजे और डीजे एक्सवेल को इनिंग ब्रेक के दौरान परफॉर्म करते देखा जा सकेगा। इसके अलावा भी कुछ और परफॉर्मेंस देखने को मिलेंगी। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाएगा, जहां एक तरफ कैप्टन कूल एमएस धोनी होंगे तो दूसरी तरफ किंग कोहली विराट कोहली नजर आएंगे।

17 दिन का शेड्यूल हुआ जारी

अगले 2 महीने तक चलने वाले इस जलसे में 10 टीमें चमचमाती ट्रॉफी के लिए जोर लगाएंगी। फाइनल मुकाबला 20 मई को खेला जाएगा। लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल दो फेज में होगा। BCCI जल्द ही बचे हुए मैच का शेड्यूल जारी करेगा। ये दूसरी बार होगा जब लोकसभा चुनाव के साथ आईपीएल का आयोजन भारत में ही होगा।

आईपीएल में पहली बार होगा ऐसा…

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने पहले ही मैच में 5 बार की चैंपियन और महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। आईपीएल में पहली बार गेंदबाज एक ओवर में अब एक की जगह दो बाउंसर फेंक सकेंगे। टीवी अंपायरों के सटीक निर्णय के लिए स्मार्ट रीप्ले सिस्टम का प्रयोग होगा और मोहम्मद शमी, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, हैरी ब्रूक जैसे स्टार क्रिकेटर नजर नहीं आएंगे।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) – ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, समीर रिजवी, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा और मुस्तफिजुर रहमान।
इम्पैक्ट- मुकेश चौधरी/शिवम दुबे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) – फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ और यश दयाल।
इम्पैक्ट– आकाश दीप

ये भी पढ़ें-IPL 2024 से पहले बड़ा ऐलान… महेंद्र सिंह धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी, ऋतुराज गायकवाड़ होंगे नए कप्तान

संबंधित खबरें...

Back to top button