
स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अजिंक्य रहाणे को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। रहाणे अब श्रेयस अय्यर की जगह लेंगे, जिनकी कप्तानी में टीम ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था। हालांकि, कोलकाता फ्रेंचाइजी ने इस सीजन अय्यर को रिटेन नहीं किया, जिसके बाद टीम को नए कप्तान की तलाश थी। केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में खरीदा और उन्हें उपकप्तान बनाया गया है। कोलकाता अपना पहला मुकाबला 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलेगी।
नीलामी में रहाणे पर नहीं लगी बोली, लेकिन केकेआर ने फिर दिखाया भरोसा
आईपीएल 2025 की नीलामी में अजिंक्य रहाणे को पहले राउंड में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। लेकिन एक्सीलरेटेड राउंड में केकेआर ने उन्हें उनकी बेस प्राइस 1.50 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। रहाणे के लिए पिछला आईपीएल सीजन बहुत अच्छा नहीं रहा था, जहां उन्होंने 13 पारियों में 242 रन बनाए थे। हालांकि, आईपीएल नीलामी के बाद से उनके खेल में जबरदस्त सुधार देखने को मिला।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताने में निभाई अहम भूमिका
आईपीएल नीलामी के बाद अजिंक्य रहाणे ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में मुंबई का नेतृत्व किया और अपनी टीम को खिताब दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 469 रन बनाए और उनका औसत 58.62 जबकि स्ट्राइक रेट 164.56 रहा। इस शानदार प्रदर्शन के बाद केकेआर ने उनके अनुभव और लय पर भरोसा जताया और उन्हें कप्तानी सौंप दी।
रहाणे ने कप्तानी पर क्या कहा
कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान बनने पर अजिंक्य रहाणे ने कहा, “केकेआर का नेतृत्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। यह आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है। मुझे लगता है कि हमारे पास एक बेहतरीन और संतुलित टीम है। मैं इस चुनौती को स्वीकार करने और खिताब बचाने के लिए उत्साहित हूं।”
आईपीएल में रहाणे का सफर
अजिंक्य रहाणे के पास आईपीएल में कप्तानी का अनुभव भी है। उन्होंने 2008 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी और अब तक कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए एक मैच में कप्तानी की थी। 2018-2019 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रहे, हालांकि 2019 सीजन के बीच में उनकी जगह स्टीव स्मिथ को कप्तान बना दिया गया था। 2022 में केकेआर के लिए खेले थे, लेकिन सात मैचों में सिर्फ 133 रन ही बना पाए थे। 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया, 172.49 की स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए और टीम को खिताब जिताने में मदद की।
One Comment