स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शेड्यूल का क्रिकेट फैन्स को लंबे समय से इंतजार है। अब आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने जानकारी दी है कि टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से होगी और इसके सभी मुकाबले भारत में ही खेले जाएंगे। इसके साथ ही इन अटकलों पर ब्रेक लग गय़ा है कि अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव के चलते इस टूर्नामेंट को भारत से बाहर शिफ्ट किया जा सकता है।
दो फेज में जारी होगा शेड्यूल
देश में लोकसभा के चुनाव अप्रैल-मई में होने की उम्मीद है, यही वजह है कि आईपीएल के 17वें सीजन का शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है। धूमल ने कहा कि पहले 15 दिनों का शेड्यूल बताया जाएगा और बाकी मैचों की तारीखें चुनाव की घोषणा के बाद तय की जाएंगी। यानी इंडियन प्रीमियर लीग का शेड्यूल दो फेज में जारी होगा। हालांकि अब तक फाइनल की तारीख तय नहीं है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार फाइनल 26 मई को होने की संभावना है, क्योंकि लीग के कुछ ही दिनों के बाद 1 जून से टी-20 वर्ल्ड कप भी होने वाला है।
2009 और 2014 में विदेश में हुए थे मुकाबले
इससे पहले, 2019, 2014 और 2009 में चुनाव को ध्यान में रखकर शेड्यूल जारी किया गया था। 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद यह टूर्नामेंट भले ही भारत में ही खेला गया था, लेकिन उससे पहले 2014 का आधा एडिशन UAE में आयोजित किया गयाथा। इससे पहले 2009 में पूरा IPL सीजन साउथ अफ्रीका में कराया गया था।
WPL फाइनल के 5 दिन बाद IPL शुरू, 9 दिन बाद ICC वर्ल्ड कप
IPL से पहले विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का फाइनल भी होगा। विमेंस प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का फाइनल 17 मार्च को होगा। इसके 5 दिन बाद ही IPL भी शुरू होगा। यदि IPL फाइनल 26 मई को हुआ तो 5 दिन बाद ही टी-20 वर्ल्ड कप भी शुरू हो जाएगा। हालांकि, टीम इंडिया का पहला मैच विश्व कप में 5 जून को है। टी-20 वर्ल्ड कप में 3 बार ऐसा हुआ है कि यह टूर्नामेंट IPL फाइनल के 20 दिन के अंदर ही शुरू हो गया। इनमें तीनों बार टीम इंडिया ग्रुप स्टेज भी पार नहीं कर सकी।
ये भी पढ़ें-WPL 2024 : विमेंस प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में लगेगा बॉलीवुड का तड़का, 23 फरवरी से होगा आगाज