क्रिकेटखेलताजा खबर

WPL 2024 : विमेंस प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में लगेगा बॉलीवुड का तड़का, 23 फरवरी से होगा आगाज

स्पोर्ट्स डेस्क। 23 फरवरी से विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL) के दूसरे सीजन का आगाज होने जा रहा है। इस लीग में बॉलीवुड का तड़का लगने जा रहा है। क्योंकि, एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कार्तिक आर्यन विमेंस प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने वाले हैं। WPL ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। WPL के पहले सीजन में ओपनिंग सेरेमनी में कियारा आडवाणी और कृति सेनन ने परफॉर्म किया था।

5 टीमों के बीच खेले जाएंगे कुल 22 मैच

विमेंस प्रीमियर लीग 2024 में 5 टीमों के बीच कुल 22 मैच खेले जाएंगे। लीग का पहला मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु में शाम 6:30 बजे खेला जाएगा। वहीं इस बार सभी मुकाबले बेंगलुरु और दिल्ली में ही खेले जाएंगे। इस लीग का पहला सीजन मुंबई की टीम ने अपने नाम किया था।

17 मार्च को होगा फाइनल

लीग के पहले 11 मैच बेंगलुरु में और बचे हुए मैच दिल्ली में होंगे। एक दिन में एक ही मैच होगा और सभी मुकाबले शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे। पिछले सीजन के सभी मैच मुंबई और नवी मुंबई के दो स्टेडियम में खेले गए थे।
13 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच दिल्ली में आखिरी लीग मैच होगा। 14 और 16 मार्च को एक-एक दिन का ब्रेक रहेगा। वहीं 15 मार्च को एलिमिनेटर और 17 मार्च को फाइनल खेला जाएगा।

टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल खेलेगी

WPL के दूसरे सीजन में भी 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 लीग मैच खेलेंगी। लीग स्टेज खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी। वहीं, दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच दिल्ली में एलिमिनेटर खेला जाएगा। इसे जीतने वाली टीम 17 मार्च को फाइनल खेलेगी।

मुंबई ने अपने नाम किया था सीजन-1 का खिताब

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का पहला सीजन 2023 में 4 से 26 मार्च के बीच खेला गया था। मुंबई इंडियंस ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब जीता था। मुंबई की कप्तानी हरमनप्रीत कौर और दिल्ली की मेग लेनिंग ने की थी।

ये भी पढ़ें-IND VS ENG 3rd Test : टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत, 434 रन से जीता राजकोट टेस्ट; 122 रन पर सिमटी इंग्लैंड, जडेजा ने झटके पांच विकेट

संबंधित खबरें...

Back to top button