गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबर

इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया नया वीडियो एडिटिंग ऐप Edits, जानिए क्या है इसके खास फीचर्स

इंस्टाग्राम ने वीडियो क्रिएटर्स के लिए एक नया एआई-बेस्ड मोबाइल ऐप Edits लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए यूजर्स न सिर्फ इंस्टाग्राम रील्स बल्कि अन्य प्लेटफॉर्म्स के लिए भी अपनी वीडियो एडिट कर सकते हैं। इंस्टाग्राम ने इस ऐप को खासतौर पर मोबाइल से कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है।

मोबाइल क्रिएटर्स के लिए खास तोहफा

Edits ऐप को इस तरह डिजाइन किया गया है कि अब क्रिएटर्स को वीडियो एडिटिंग के लिए लैपटॉप या पीसी जैसे भारी उपकरणों की जरूरत नहीं पड़ेगी। मोबाइल से ही हाई-क्वालिटी वीडियो बनाकर, एडिट कर सीधे सोशल मीडिया पर शेयर किया जा सकता है।

एडिटिंग में मदद करेंगे ये शानदार टूल्स

Edits ऐप में कई पावरफुल और क्रिएटिव टूल्स दिए गए हैं, जैसे- हाई-क्वालिटी वीडियो कैप्चर, कीफ्रेमिंग और ऑटोमैटिक कैप्शन जनरेशन, कैमरा सेटिंग्स में रेजोल्यूशन, फ्रेम रेट और डायनामिक रेंज एडजस्टमेंट।

इन टूल्स की मदद से यूजर्स अपने कंटेंट को और भी ज्यादा प्रोफेशनल और आकर्षक बना सकते हैं।

इंस्टाग्राम से परे भी मिलेगी आजादी

यह ऐप केवल इंस्टाग्राम तक सीमित नहीं है। यूजर्स इस ऐप से एडिट की गई वीडियो को दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी आसानी से पोस्ट कर सकते हैं। यानी यह ऐप CapCut, InShot, Veed और Snapchat के Story Studio जैसे पॉपुलर एडिटिंग ऐप्स को कड़ी टक्कर देने के लिए आया है।

Edits ऐप में मिलेंगे खास एक्स्ट्रा फीचर्स

इसमें 10 मिनट तक की हाई-क्वालिटी वीडियो कैप्चर करने की सुविधा होगा। इसके साथ ही, टच अप फीचर और वन-टैप ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट, इन-बिल्ट म्यूजिक कैटलॉग, टाइमर और काउंटडाउन फीचर्स, ड्राफ्ट्स शेयर करने की सुविधा, जिसके तहत यूजर्स अपने ड्राफ्ट्स दोस्तों और दूसरे क्रिएटर्स के साथ शेयर कर सकते हैं। अगर आप वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हैं, तो उसके एनालिटिक्स भी यहीं देख सकते हैं।

आइडिया ट्रैकिंग का भी मिलेगा फायदा

Edits ऐप में एक खास Inspiration Tab दिया गया है, जहां से क्रिएटर्स नए आइडियाज ले सकते हैं। साथ ही Idea Tracker की मदद से वे अपने पुराने या अधूरे प्रोजेक्ट्स को भी ट्रैक कर पाएंगे।

कहां से करें डाउनलोड

Edits ऐप अब गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी ने जनवरी में इस ऐप का ऐलान किया था और उसी वक्त iOS डिवाइसेस पर इसके प्री-ऑर्डर भी शुरू कर दिए गए थे।

ये भी पढ़ें- प्रिंस एंड्रयू पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली वर्जीनिया गिफ्रे की मौत, आत्महत्या की आशंका

संबंधित खबरें...

Back to top button