इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : प्रेमी की हत्या के मामले में खुलासा, घर जाने को लेकर हुआ था विवाद, गुस्से में युवती ने दुपट्टे से गला घोंट दिया

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में प्रेमिका द्वारा प्रेमी की हत्या करने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच में पता चला कि घटना का कारण प्रेमिका के घर जाने को लेकर हुआ विवाद था। युवती घर जाना चाहती थी, लेकिन प्रेमी उसे रोक रहा था। इसी दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ और गुस्से में युवती ने प्रेमी का दुपट्टे से गला घोंट दिया। वारदात के बाद वह खुद थाने पहुंची और पुलिस को इसकी जानकारी दी।

क्या है मामला ?

दरअसल, भंवरकुआं थाना क्षेत्र के पिपलियाराव इलाके में हुई इस घटना के बाद युवती स्वयं थाने पहुंची और सरेंडर करते हुए पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने युवती के बयान पर कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

हम चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए : सुमित

मृतक संस्कार पटोलिया के परिजन बुधवार को सागर से इंदौर पहुंचे। मृतक के भाई सुमित ने बताया कि संस्कार सिविल परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था और साथ में कुछ निजी काम भी करता था। उन्होंने कहा, “हमें नहीं पता कि यह सब कैसे हुआ। हमें उसकी मौत के बारे में अचानक पता चला। हम चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए। प्रशासन जांच कर रहा है। संस्कार पिछले दो वर्षों से इंदौर में रह रहा था।

घर जाना चाहती थी युवती

जांच अधिकारी डीएस चौहान ने कहा- “जांच में सामने आया है कि युवती घर जाना चाहती थी, लेकिन संस्कार उसे रोक रहा था। इसी दौरान विवाद बढ़ गया और घटना घटित हुई। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे। फिलहाल मामले की जांच जारी है।” पुलिस को घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं, जिनकी मदद से पूरी घटना की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button