Manisha Dhanwani
24 Jan 2026
Hemant Nagle
24 Jan 2026
Manisha Dhanwani
23 Jan 2026
Hemant Nagle
23 Jan 2026
देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इंडिगो की उड़ानों में अव्यवस्था मंगलवार को भी थम नहीं सकी। इंदौर से आने-जाने वाली 13 उड़ानें आज एक बार फिर रद्द की गईं। पिछले दिनों की तुलना में यह संख्या कम दिखाई देती है, लेकिन हालात अब भी सामान्य नहीं कहे जा सकते। सोमवार को 18 और रविवार को 24 से अधिक उड़ानें बंद करनी पड़ी थीं। इंडिगो प्रबंधन का दावा है कि जल्द ही सभी उड़ानें सामान्य रूप से संचालित होने लगेंगी।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि आज मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद रूट की सेवाएं सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं। हालांकि पिछले तीन दिनों से जिन पुणे, जयपुर और कुछ अन्य मार्गों की उड़ानें निरस्त हो रही थीं, वे आज फिर शुरू कर दी गई हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए एयरलाइंस के संपर्क नंबर और हेल्पलाइन जारी की गई है, ताकि सूचना के अभाव में लोगों को और परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके बावजूद ट्रैवल एजेंटों का कहना है कि यात्रियों की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं।
इंदौर से उड़ने वाली 95+ उड़ानों में 74 केवल इंडिगो की
इंदौर एयरपोर्ट से प्रतिदिन 95 से अधिक उड़ानें संचालित की जाती हैं, जिनमें से 74 उड़ानें अकेले इंडिगो की हैं। एयर इंडिया की 12 उड़ानें दिल्ली और मुंबई के लिए संचालित होती हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस भी 12 उड़ानें चलाती है, जिनमें दिल्ली के लिए दो सेवाएं और पुणे, गोवा, बेंगलुरु तथा शारजाह के लिए एक-एक उड़ान शामिल है।
सिर्फ 7 दिनों में 155 से ज्यादा उड़ानें रद्द
3 दिसंबर से हवाई सेवाएं बाधित होनी शुरू हुई थीं और अब तक 155 से अधिक उड़ानें कैंसिल की जा चुकी हैं। आज 13 उड़ानें बंद रहीं, जबकि सोमवार को 18, रविवार को 24, शनिवार को 34 और शुक्रवार को 36 उड़ानें रद्द हुई थीं, जिससे स्पष्ट होता है कि स्थिति पिछले एक सप्ताह से लगातार बिगड़ी हुई है।
इंदौर की 70% उड़ानें इंडिगो पर निर्भर
इंदौर हवाईअड्डे से संचालित लगभग 70 प्रतिशत उड़ानें इंडिगो की होती हैं। ऐसे में क्रू की कमी या संचालन संबंधी किसी भी बाधा का सबसे बड़ा असर इसी एयरलाइन की सेवाओं पर दिखाई देता है। शेष 30 प्रतिशत उड़ानें एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अलायंस एयर और स्टार एयर मिलकर संचालित करती हैं, जो कुल ट्रैफिक को संभालने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
एयरलाइन अधिकारियों के मुताबिक नियमित उड़ान संचालन को पटरी पर लाने की प्रक्रिया जारी है और रद्द होने वाली उड़ानों का आंकड़ा धीरे-धीरे घट रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले सप्ताह में सभी उड़ानें सामान्य समय पर चलने लगेंगी।