स्पोर्ट्स डेस्क। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 मेंबर्स वाला स्कॉड जारी किया है। वहीं में टीम में हार्दिक पंड्या को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही IPL में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे संजू सैमसन और ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है। पेस बॉलिंग ऑलराउंडर की कैटेगरी में हार्दिक पंड्या के साथ-साथ शिवम दुबे भी चुने गए हैं। शुभमन गिल और रिंकू सिंह मुख्य स्क्वॉड में जगह नहीं बना पाए हैं। ये ट्रैवलिंग रिजर्व का हिस्सा बनाए गए हैं।
केएल राहुल को मौका नहीं मिला
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई। टीम में हार्दिक पंड्या को टीम की उपकप्तानी जिम्मेदारी दी है। वहीं टीम में केएल राहुल को मौका नहीं मिला है। टीम में विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत और संजू सैमसन को जगह दी गई है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।
रिजर्व खिलाड़ी : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान
https://twitter.com/BCCI/status/1785250931166060585
भारत के मैचों का शेड्यूल
- 5 जून : भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
- 9 जून : भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
- 12 जून : भारत बनाम अमोरिका, न्यूयॉर्क
- 15 जून : भारत बनाम कनाडा , लॉडरहिल, फलोरिडा
टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल, फाइनल मैच
- ओपनिंग मैच : 1 जून, यूएसए बनाम कनाडा।
- पहला सेमीफाइनल : 26 जून, गुयाना।
- दूसरा सेमीफाइनल : 27 जून, त्रिनिदाद।
- फाइनल मैच : 29 जून, बारबाडोस।
20 टीमों का ग्रुप
- ग्रुप ए : भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका।
- ग्रुप बी : इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान।
- ग्रुप सी : न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी।
- ग्रुप डी : दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल।