Aakash Waghmare
12 Oct 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम बुधवार 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होगी। टीमं यहा तीन वन-डे और 5 मैचों की टी-20 सीरिज खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भारतीय दल दो बैचों में रवाना होगी। एक दल सुबह और एक शाम को उड़ान भरेगा। दौरे की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे में विराट कोहली भी शामिल शामिल होंगे। मंगलवार को विराट लंदन से नई दिल्ली पहुंच गए हैं। बता दें उन्होंने अपना अंतिम वन-डे मैच इसी साल 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी में खेला था। गौरतलब है कि विराट टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं और सिर्फ वन-डे में खेल रहे हैं। उनके अलावा पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी इस दौरे में खेलते नजर आएंगे। इससे पहले रोहित ने भी टी-20 और टेस्ट से सन्यास ले लिया है वह सिर्फ वन-डे टीम का हिस्सा है।
भारत ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरिज को 2-0 से क्लीन स्वीप की। भारत ने दूसरा टेस्ट 7 विकट से अपने नाम किया। जिसके बाद टीम के लिए अगला टूर मिशन ऑस्ट्रेलिया है। जिसमें 3 एकदिवसीय और 5 टी-20 मुकाबलें खेले जाएंगे। दौरे का आगाज 19 अक्टूबर से हो रहा है। कंगारुओं के खिलाफ पहला ओडीआई 19 अक्टूबर को सुबह 9 बजे पर्थ में खेला जाएगा। दूसरा वन-डे 23 अक्टूबर को एडिलेड में जबकि तीसरा और अंतिम वन-डे 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। वहीं पहले टी-20 में दोनों टीमों की भिड़ंत 29 अक्टूबर को कैनबरा में होगी। टी-20 की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे।
रोहित शर्मा, विरोट कोहली, शुभमन गिल (C), श्रेयर अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतिश कुमार रेड्डी, वॉशिंटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिध्द कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल