ताजा खबरशिक्षा और करियर

Indian Railway Jobs 2025 : रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, 9900 ALP पदों पर जल्द होगी भर्ती, जानें जरूरी जानकारी

नई दिल्ली। रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के पदों पर भर्ती के लिए बड़ी संख्या में वैकेंसी निकालने की तैयारी कर ली है। इस बार कुल 9900 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसका शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और जल्द ही विस्तृत अधिसूचना (Detailed Notification) भी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे जो पूर्व में निर्धारित योग्यता को पूरा करते हों।

शैक्षणिक योग्यता :

10वीं पास + ITI या 10वीं पास + संबंधित ट्रेड में 3 वर्षीय डिप्लोमा

आयु सीमा :

18 से 30 वर्ष (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी)

चयन प्रक्रिया कैसी होगी?

उम्मीदवारों का चयन चार चरणों में होगा:

  • CBT-1 (पहला कंप्यूटर आधारित टेस्ट)

75 प्रश्न, समय : 1 घंटा

  • CBT-2 (दूसरा कंप्यूटर आधारित टेस्ट)

भाग A : 100 प्रश्न, समय : 90 मिनट

भाग B : 75 प्रश्न, समय : 60 मिनट

  • कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (केवल ALP के लिए)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

नेगेटिव मार्किंग

CBT-1 और CBT-2 में हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे। एप्टीट्यूड टेस्ट में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

आवेदन शुल्क कितना होगा?

  • सामान्य / ओबीसी: ₹500 (CBT-1 में भाग लेने पर ₹400 वापस मिलेंगे)
  • SC / ST / महिला / दिव्यांग / ईबीसी: ₹250 (CBT-1 में भाग लेने पर पूरे ₹250 वापस मिलेंगे)

जरूरी तारीखें और नोटिफिकेशन

रेलवे बोर्ड ने पहले ही अपने वार्षिक कैलेंडर में बताया था कि हर साल जनवरी से मार्च के बीच ALP पदों पर भर्ती निकाली जाएगी। इस बार भी यह प्रक्रिया समय पर शुरू हो रही है।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और विस्तृत नोटिफिकेशन आते ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें।

संबंधित खबरें...

Back to top button