
लंदन से मुंबई जा रही वर्जिन अटलांटिक की फ्लाइट VS358 को 2 अप्रैल को मेडिकल इमरजेंसी के चलते तुर्किए के दियारबाकिर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। लैंडिंग के बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे सभी यात्रियों को वहां रुकना पड़ा।
250 से ज्यादा यात्री 40 घंटे से एयरपोर्ट पर फंसे
इस फ्लाइट में 250 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिनमें अधिकतर भारतीय हैं। ये सभी पिछले 40 घंटे से एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं। यात्रियों और उनके परिजनों ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानियां साझा की हैं।
यात्रियों को हो रही परेशानियां
- एयरपोर्ट पर सिर्फ एक शौचालय होने से यात्रियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं।
- ठंड से बचाव के लिए कंबल नहीं दिए गए।
- खाने-पीने की सुविधाएं सीमित हैं।
एयरलाइन का बयान
वर्जिन अटलांटिक एयरलाइन ने कहा है कि सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और असुविधा के लिए वे माफी मांगते हैं। उन्होंने बताया कि अगर 4 अप्रैल को उड़ान की अनुमति मिल गई, तो स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे फ्लाइट मुंबई के लिए रवाना होगी। अगर अनुमति नहीं मिली, तो वैकल्पिक विमान से यात्रियों को दूसरे हवाई अड्डे के जरिए मुंबई भेजने की योजना है।
यात्रियों को होटल में ठहराने की व्यवस्था
एयरलाइन ने बताया कि यात्रियों के लिए होटल में ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है।
भारतीय दूतावास ने भी लिया संज्ञान
तुर्किए में भारतीय दूतावास ने भी सक्रिय भूमिका निभाई है। दूतावास ने एयरलाइन, एयरपोर्ट अधिकारियों और तुर्किए के विदेश मंत्रालय से संपर्क किया है। दूतावास ने बयान जारी कर बताया कि यात्रियों की देखभाल की जा रही है और जल्द समाधान के प्रयास जारी हैं।