क्रिकेटखेलताजा खबर

IND vs ENG Semi Final : भारत का सेमीफाइनल रिजर्व-डे में नहीं होगा, ICC ने बताई ये वजह; फाइनल के टिकट के लिए इंग्लैंड से भिड़ेगी ‘रोहित ब्रिगेड’

स्पोर्ट्स डेस्क। वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024  का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच आज (27 जून) गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरे सेमीफाइनल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। इस शहर में आज बारिश की काफी संभावनाएं हैं लेकिन, ICC ने इस मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है। इसकी बजाय 250 मिनट (4 घंटे 10 मिनट) का एक्स्ट्रा टाइम दिया है। मगर इस समय में भी मुकाबला नहीं हो पाता है, तो उसे रद्द ही करना पड़ेगा।

जबकि ICC ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व-डे रखा था। हालांकि इसकी जरूरत नहीं पड़ी और साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। अब फैन्स के मन में यह सवाल जरूर है कि आखिर आईसीसी ने दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व-डे क्यों नहीं रखा है? लेकिन इसका जवाब अब खुद ICC ने दिया है।

ICC ने बताई लिए रिजर्व-डे नहीं रखने की वजह

ICC के प्रवक्ता ने कहा कि दूसरे सेमीफाइनल में रिजर्व डे ना रखने का फैसला उन्होंने इसलिए लिया, क्योंकि टीमों को लगातार यात्रा ना करना पड़े। साथ ही बताया कि कहा, ‘टीमों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है, ताकि टीमों को लगातार ‘खेल- यात्रा-खेल’ ना करना पड़े।’ इसके अलावा उन्होंने ‘दूसरे सेमीफाइनल के लिए एक्स्ट्रा टाइम (4 घंटे 10 मिनट) रखने का फैसला किया है, क्योंकि यह मैच सुबह 10.30 बजे (वेस्टइंडीज टाइम) शुरू होगा, जबकि पहला सेमीफाइनल का समय शाम (एक दिन पहले) को है। इसका मतलब है कि एक ही दिन में दोनों मैच एक्‍स्ट्रा टाइम में खेलना संभव नहीं है।’

दरअसल, पहला सेमीफाइनल त्रिनिदाद में स्‍थानीय समय के अनुसार 26 जून को रात में यानी भारतीय समयानुसार 27 जून की सुबह खेला गया। जबकि भारत और इंग्‍लैंड के बीच सेमीफाइनल स्‍थानीय समय के अनुसार 27 जून को सुबह 10.30 बजे यानी भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। ऐसे में पहले मैच के लिए रिजर्व-डे रखा गया, लिकिन दूसरे मुकाबले में यह संभव नहीं है। यदि दूसरा मैच रिजर्ड-डे में यानी 28 जून को होगा, तो यह मैच जीतने वाली टीम को ठीक अगले दिन यानी 29 जून को फाइनल खेलने बारबाडोस जाना होता। ऐसे में विजेता टीम को प्रैक्टिस का मौका भी नहीं मिलता। यही कारण रहा कि ICC ने रिजर्व-डे की बजाय एक्स्ट्रा टाइम रखा है।

मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो फिर…

मैच के समय आज गयाना में बारिश की 75% तक आशंका है। पिछले कई दिनों से यहां लगातार बारिश हो रही। ऐसे में भारत और इंग्लैंड का मुकाबला रद्द भी हो सकता है। अगर यह मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो फिर आईसीसी के नियम के हिसाब से टीम इंडिया सुपर-8 में टॉप पर रहने की वजह से फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। भारतीय टीम फाइनल खेलेगी, क्योंकि वह सुपर-8 राउंड में ग्रुप टॉपर रही थी। इंग्लैंड की टीम अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर थी, इसलिए उन्हें नुकसान हो सकता है।

रोहित-कोहली के प्रदर्शन पर होगी निगाहें

शीर्ष क्रम में भारत विराट कोहली के बल्ले से रन की उम्मीद है। हालांकि उच्च मानकों के अनुसार इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। वहीं, उनके सलामी जोड़ीदार और कप्तान रोहित से सेमीफाइनल में अधिक उम्मीदें है। रोहित ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह व्यक्तिगत उपलब्धियों की परवाह किए बिना पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी करने का इरादा रखते हैं।

टी20 में भारत का इंग्लैंड पर पलड़ा भारी

नॉकआउट मैच में भारतीय टीम एक बार फिर रोहित शर्मा की अगुवाई में जोस बटलर की सेना का सामना करती नजर आएगी। टी20 क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच 23 बार भिड़ंत हुई है, जि समें इंडिया को 12 मैचों में जीत मिली है जबकि इंग्लैंड ने 11 मुकाबलों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं, टी20 विश्व कप के इतिहास में इंग्लैंड का भारत से चार बार आमना-सामना हुआ है। दोनों ही टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं।

पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट, जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली (उपकप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम करन/रीस टॉपले, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 : पहली बार फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान का सपना टूटा

संबंधित खबरें...

Back to top button