क्रिकेटखेलताजा खबर

T20 World Cup 2024 : पहली बार फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान का सपना टूटा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका ने इतिहास रच दिया। पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची। (27 जून) को साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। जिसे साउथ अफ्रीकी टीम ने 9 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया। वहीं साउथ अफ्रीका ने पहली बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी जगह बनाई।

मैच जीतने के बाद कप्तान के गले लग गए

क्विंटन डि कॉक के जल्दी आउट होने के बाद रीजा हैंड्रिक्स और कप्तान एडन मार्करम ने पारी को संभाला। दोनों अंत तक नाबाद रहे। मैच जीतने के बाद दोनों ने मैदान पर ही एक दूसरे को गले लगा लिया था।

अफ्रीका से कोई मैच नहीं जीती अफगानिस्तान

अफगानिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में अफ्रीकी टीम का रिकॉर्ड धांसू रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 2 वनडे और 3 टी20 (27 जून का मुकाबला भी शामिल) मुकाबले खेले गए हैंष हर बार अफ्रीकी टीम को ही जीत मिली है। इस बार भी प्रोटीज टीम का पलड़ा भारी रहा।

पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका का सफर

  • टी20 विश्व कप के पहले दौर में ग्रुप डी में रखी गई साउथ अफ्रीका की टीम ने चारो लीग मुकाबले जीतकर टॉप पोजिशन हासिल किया था।
  • बांग्लादेश, श्रीलंका, नीदरलैंड्स और नेपाल को साउथ अफ्रीका की टीम ने मात दी।
  • सुपर 8 में भी साउथ अफ्रीका टीम के जीत का सिलसिला जारी रहा।
  • इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और अमेरिका को हराते हुए साउथ अफ्रीका ने इस दौर में भी टॉप किया।

अफगानिस्तान की सफर

  • टी20 विश्व कप अफगानिस्तान के लिए अब तक सपने जैसा रहा है। ग्रुप सी की टीम ने चार में तीन मैच जीते।
  • न्यूजीलैंड, युगांडा और न्यू पापुआ गिनी को अफगान टीम ने हराया।
  • सुपर 8 में भारत से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए बड़ा उलटफेर किया और फिर बांग्लादेश को मात देकर सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने अपनी जगह पक्की की।

अफगानिस्तान की पारी

इस मुकाबले में टॉस जीतकर अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन अफगानिस्तान टीम के एक के बाद एक लगातार विकेट गिरते गए।

अफगानिस्तान टीम का सबसे पहला विकेट रहमानुल्लाह गुरबाज (0) के रूप में गिरा, वह टीम के 4 रन के स्कोर पर आउट हुए

गुलबदिन नायब (9)

इब्राहिम जादरान (2)

मोहम्मद नबी (0)

नांगेयालिया खरोटे (2)

ये पांचों बल्लेबाज जब आउट हुए तो अफगानिस्तान टीम का स्कोर 23/5 हो चुका था।

इसके कुछ देर बाद ही अजमतुल्लाह उमरजई (10) भी आउट हो गए

उमरजई जब आउट हुए तो अफगानिस्तान टीम का स्कोर 28/6 हुआ

अफ्रीका Vs अफगान हेड-टु-हेड

कुल टी20 मैच : 3

अफ्रीका जीता : 3

अफगान जीता : 0

अफगानिस्तान-साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11

साउथ अफ्रीका टीम

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया और तबरेज शम्सी.

अफगानिस्तान टीम

इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबद‍ि न नायब, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (विकेटकीपर), नवीन उल हक, नांगेयालिया खरोटे, नूर अहमद और फजलहक फारूकी

संबंधित खबरें...

Back to top button