ताजा खबरराष्ट्रीय

अंतरिक्ष से विदाई : फेयरवेल सेरेमनी में शुभांशु शुक्ला बोले- आज का भारत सारे जहां से अच्छा दिखता है; 15 जुलाई को होगी धरती पर वापसी

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से विदाई लेते हुए कहा कि “आज का भारत सारे जहां से अच्छा दिखता है।” एक्सिओम स्पेस मिशन-4 का हिस्सा रहे शुभांशु ने रविवार को आयोजित फेयरवेल सेरेमनी में यह बात कही। यह मिशन 14 दिनों का था और अब 15 जुलाई को सभी एस्ट्रोनॉट्स की घर वापसी होगी।

कमाल की रही यह यात्रा, लेकिन हमारी यात्रा अभी लंबी है : शुभांशु

फेयरवेल समारोह में शुभांशु शुक्ला ने कहा, “यह मेरी जिंदगी की सबसे कमाल की यात्रा रही। लेकिन अब मेरी यह यात्रा खत्म हो रही है। पर आप सभी की और मेरी असली यात्रा अभी बाकी है- वो है भारत के स्पेस मिशन की यात्रा, जो लंबी और चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन अगर हम ठान लें, तो कुछ भी असंभव नहीं है।”

उन्होंने NASA, Axiom Space, भारत सरकार और आमजन के समर्थन के लिए आभार जताया।

आज का भारत महत्वाकांक्षी, निडर और आत्मविश्वासी है

शुभांशु ने अंतरिक्ष से भारत के प्रति अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि, “41 साल पहले राकेश शर्मा जी ने हमें बताया था कि भारत अंतरिक्ष से कैसा दिखता है। अब मैं आपको बताता हूं कि आज का भारत स्पेस से कैसा नजर आता है। आज का भारत महत्वाकांक्षी है, निडर है, आत्मविश्वासी है, और गर्व से भरपूर है।” इन्हीं सब कारणों से आज भारत सच में ‘सारे जहां से अच्छा’ दिखता है।

स्पेस से पीएम मोदी से की थी बात

इस ऐतिहासिक मिशन के दौरान शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बातचीत की थी। उन्होंने अंतरिक्ष से भारत की ताकत, वैज्ञानिक क्षमताओं और युवाओं के सपनों की बात साझा की थी। यह संवाद देश के वैज्ञानिक समुदाय और युवाओं के लिए बड़ी प्रेरणा बना।

कपोला मॉड्यूल से पृथ्वी को निहारा

6 जुलाई को सामने आईं तस्वीरों में शुभांशु शुक्ला ISS के कपोला मॉड्यूल की खिड़कियों से पृथ्वी को निहारते नजर आए थे। कपोला मॉड्यूल में 7 खिड़कियां होती हैं जो 360 डिग्री व्यू देती हैं। यही वह पल था, जब उन्होंने भारत को अंतरिक्ष से देखने का भावुक अनुभव साझा किया।

मिशन में 14 दिन, लेकिन वापसी में चार दिन की देरी

एक्सिओम-4 मिशन को 25 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था। शुभांशु और उनके साथी 26 जून को अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचे थे। यह मिशन 14 दिन का था, लेकिन तकनीकी कारणों से इनकी वापसी अब 4 दिन देरी से 15 जुलाई को होगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button