क्रिकेटखेलताजा खबर

IND vs ZIM : जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल संभालेंगे कमान, रोहित-विराट समेत ये खिलाड़ी करेंगे आराम

स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम धमाल मचा रही है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। BCCI ने सोमवार को जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। जहां जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।

जिम्बाब्वे सीरीज के भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।

शुभमन गिल होंगे टीम के कप्तान

युवा रियान पराग, अभिषेक शर्मा और नीतिश रेड्डी को आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के कारण जिम्बाब्वे दौरे के लिए पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिली है। जबकि शुभमन गिल टीम के कप्तान होंगे। वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप खेल रहे सीनियर खिलाड़ियों कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।

आईपीएल में किया अच्छा प्रदर्शन

जिम्बाब्वे दौरा 6 जुलाई से शुरू होगा, जिसमें 5 टी20 मैच खेले जाएंगे। पराग, अभिषेक और रेड्डी के अलावा तुषार देशपांडे, हर्षित राणा, आवेश खान और रिंकू सिंह को भी आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के कारण टीम में शामिल किया गया है। टी20 वर्ल्ड कप में शामिल संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है।

गिल और आवेश टी20 विश्व कप में रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हें ग्रुप चरण के मैचों के बाद रिलीज कर दिया गया था। नए खिलाड़ियों में अभिषेक और पराग ने आईपीएल के इस सत्र में बेहतरीन बल्लेबाजी की। पंजाब के बल्लेबाज अभिषेक ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 484 रन बनाए। जबकि राजस्थान रॉयल्स के पराग ने 573 रन जोड़े।

टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा

  • 6 जुलाई- पहला टी20, हरारे
  • 7 जुलाई- दूसरा टी20, हरारे
  • 10 जुलाई- तीसरा टी20, हरारे
  • 13 जुलाई- चौथा टी20, हरारे
  • 14 जुलाई- पांचवां टी20, हरारे

ये भी पढ़ें- AFG vs AUS : T20 विश्व कप में बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया, सुपर 8 में 21 रन से जीते

संबंधित खबरें...

Back to top button