
नई दिल्ली/ जम्मू। भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और POK (पाक अधिकृत कश्मीर) में 9 आतंकी अड्डों को तबाह करने और 90 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराने के बाद पाकिस्तान की सरकार और सेना में खलबली मच गई है। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 8 और 9 मई की रात भारत के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना की मुस्तैदी और अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम के कारण ये सभी हमले नाकाम रहे।
LIVE अपडेट्स…
पाकिस्तान से संभावित हमले के बीच चंडीगढ़ में हाई अलर्ट। चंडीगढ़ में शुक्रवार को हवाई हमले की चेतावनी दी गई है। एयरफोर्स स्टेशन से सायरन बजाकर चेतावनी दी गई है। प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने और खिड़कियों-बालकनी से दूर रहने की अपील की है। देखें वीडियो…
भारत द्वारा भारी नुकसान पहुंचाए जाने के बाद पाकिस्तान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों से मांगा लोन, बढ़ते युद्ध और शेयरों में गिरावट के बीच तनाव कम करने में मदद करने का किया आग्रह। देखें पोस्ट…
पाकिस्तान की ड्रोन साजिश नाकाम, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, ऑपरेशन सिंदूर जारी, सेना ने जारी किया वीडियो। देखें वीडियो…
भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच चिनाब नदी पर बने रियासी के सलाल बांध के 3 गेट खोले गए। देखें वीडियो…
रक्षा मंत्री ने बुलाई बैठक
आज सुबह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CDS जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ साउथ ब्लॉक में अहम बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में अब तक की स्थिति की समीक्षा के साथ-साथ भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा होगी।
भारत के कई इलाकों में पाक ने किया अटैक
गुरुवार रात पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात और हिमाचल के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। जम्मू, श्रीनगर, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, भुज, चंडीगढ़ सहित कई इलाकों में ड्रोन और मिसाइल दागे गए।
पठानकोट एयरबेस और जम्मू एयरपोर्ट जैसे संवेदनशील क्षेत्रों को भी निशाना बनाया गया, लेकिन भारतीय वायुसेना के S-400 ‘सुदर्शन चक्र’ एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम ने सभी हमलों को हवा में ही नष्ट कर दिया।
भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब
भारतीय सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह तबाह कर दिया। भारत ने इजराइल से मिले हार्पी ड्रोन और उन्नत हथियार प्रणाली का इस्तेमाल कर पाकिस्तान के कई बंकर और सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया।
विशेष रूप से बट्टल, मदारपुर, तेतरी नोट और हाजीरा जिलों में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा है।
पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन गिराए गए
S-400 और अन्य एयर डिफेंस तकनीक जैसे L-70 गन, Zu-23mm और शिल्का सिस्टम ने पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन को मार गिराया। इससे साबित हुआ कि भारतीय सेना हर चुनौती के लिए तैयार है और दुश्मन के मंसूबों को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।
सावधानी के तौर पर बंद किए गए स्कूल
भारत-पाक तनाव को देखते हुए सुरक्षा कारणों से राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर और श्रीगंगानगर जिलों में सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद कर दिए गए हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में भी आज स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।
सरकार और सेना ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन या सेना को दें।