ताजा खबरराष्ट्रीय

India-Pakistan Conflict LIVE : भारत-पाक तनाव के बीच विदेश मंत्रालय की Special Briefing, पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई का मिलेगा अपडेट

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। इस दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर नई जानकारी दी। बता दें कि 8-9 मई की मध्य रात्रि को पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के इरादे से भारतीय युद्ध क्षेत्र में कई बार हमला किया।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का बड़ा कदम

करीब दो हफ्ते पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत की थी। यह सैन्य कार्रवाई अब भी जारी है और इसके चलते पाकिस्तान में घबराहट और तनाव का माहौल देखा जा रहा है।

तीन दिन में तीसरी बड़ी प्रेस ब्रीफिंग

बता दें कि विदेश मंत्रालय की ओर से यह तीन दिन में तीसरी बड़ी ब्रीफिंग है। इसमें कल शाम से पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन, मिसाइल और फाइटर प्लेन के हमले पर स्थिति स्पष्ट हो सकती है।

संबंधित खबरें...

Back to top button