Naresh Bhagoria
11 Nov 2025
Naresh Bhagoria
11 Nov 2025
इंदौर। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबलों को लेकर हमेशा से खासा रोमांच रहता है, लेकिन एशिया कप 2025 में होने वाले भारत-पाक मैच को लेकर इस बार विरोध की लहर उठी है। एशिया कप 2025 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 9 से 28 सितंबर तक किया जाएगा। इसी टूर्नामेंट के तहत 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले देशभर में विरोध के स्वर तेज हो गए हैं।
इंदौर के कांग्रेस सेवा दल के कार्यवाहक अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल ने इस मैच का खुलकर विरोध किया है। उन्होंने धमकी दी है कि यदि 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच खेला गया, तो वे उसी दिन इंदौर में आत्मदाह कर लेंगे। खंडेलवाल का कहना है कि जब पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमलों में हमारे नागरिक मारे जा रहे हैं, तब भारतीय टीम को पाकिस्तान के साथ खेलने की अनुमति देना शहीदों और उनके परिवारों का अपमान है।
खंडेलवाल ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने 26 निर्दोष लोगों की जान ली और 26 परिवारों की बेटियों के सिंदूर उजाड़ दिए। उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल किया कि जब ऐसे हमले हो रहे हैं तो पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के साथ खेलकर क्या हम उन पीड़ितों के ज़ख्मों पर नमक नहीं छिड़क रहे?
[instagram-reels link="https://www.instagram.com/reel/DM7BJ1No1ov/?utm_source=ig_web_copy_link"]
विवेक खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, खेल मंत्री मनसुख मंडाविया और बीसीसीआई सचिव जय शाह को पत्र भेजकर मैच रद्द करने की मांग की है। उन्होंने साफ कहा कि 140 करोड़ देशवासी अब भी उन 26 परिवारों के आंसू पोछने में लगे हैं, ऐसे में भारत-पाक मुकाबले को किसी भी कीमत पर नहीं होने देना चाहिए।
एशिया कप 2025 का आयोजन UAE में हो रहा है, जिसमें भारत ग्रुप-A में पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ है।
भारत का कार्यक्रम:
10 सितंबर: भारत vs यूएई (दुबई)
14 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान (दुबई)
19 सितंबर: भारत vs ओमान (अबू धाबी)
भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज बंद है। 2008 के मुंबई हमलों के बाद से दोनों देशों के बीच केवल ICC या ACC टूर्नामेंट में ही मुकाबले होते हैं। अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले और भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से रिश्तों में और भी ज्यादा तनाव आ गया है। यही वजह है कि पाकिस्तान भारत नहीं आएगा और मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू यानी UAE में कराए जा रहे हैं।
भारत-पाकिस्तान मुकाबला हमेशा से करोड़ों दर्शकों को आकर्षित करता है। यही वजह है कि इस मैच से ब्रॉडकास्टर्स और आयोजकों को सबसे ज्यादा कमाई होती है। लेकिन जब देश में आतंकी हमलों के ज़ख्म ताजे हों, तब क्रिकेट को सिर्फ कमाई का जरिया बनाना, कई लोगों की भावनाओं को आहत कर सकता है, यही सवाल कांग्रेस नेता खंडेलवाल और अन्य आलोचक उठा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 का वेन्यू और शेड्यूल घोषित, 14 सितंबर को दुबई में होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला