ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली विधानसभा के बाहर हंगामा, AAP विधायकों को नहीं मिली एंट्री, आतिशी बोलीं- कैसे विधानसभा में घुसने नहीं देंगे, किससे ऑर्डर आया है? 

दिल्ली विधानसभा परिसर में आज AAP की विधायक और विपक्ष नेता आतिशी को अंदर जाने से रोक दिया गया। इस पर उनकी पुलिसकर्मियों से तीखी बहस हो गई। बहस के दौरान आतिशी ने इसका कारण भी पूछा। पुलिस के अनुसार स्पीकर के आदेश के कारण AAP विधायकों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। इसके बाद उन्होंने इस आदेश की कॉपी दिखाने को भी कहा। साथ ही आतिशी ने भाजपा पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- ‘BJP ने सत्ता में आते ही तानाशाही की हदें पार कर दी है।’  

AAP के 21 विधायकों को विधानसभा से निलंबित

दरअसल, AAP के 21 विधायकों को तीन दिन के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है। इन विधायकों ने LG के भाषण के दौरान नारेबाजी की थी, जिसके कारण यह कार्रवाई की गई। आम आदमी पार्टी के 22 विधायकों में से सिर्फ अमानतुल्लाह खान बच गए, क्योंकि वह उस समय सदन में मौजूद नहीं थे।

AAP विधायकों ने लगाए कई आरोप

AAP विधायक संजीव झा ने कहा कि उन्हें विधानसभा की पार्किंग तक में जाने की इजाजत नहीं मिली। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, ‘हमारे पास पिछले 10 साल से स्पीकर का पद है, लेकिन हमने कभी विपक्ष के विधायकों को इस तरह रोका नहीं।’

इसके साथ AAP विधायकों का कहना है कि वे इस अन्याय के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगे। वहीं, BJP की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अब देखना होगा कि दिल्ली विधानसभा में यह विवाद और कितना बढ़ता है।

ये भी पढ़ें- वक्फ संशोधन विधेयक को केंद्र की मंजूरी, आगामी बजट सत्र में संसद में पेश होने की संभावना

संबंधित खबरें...

Back to top button