
पाल्लेकल। नए कप्तान सूर्यकुमार यादव (पांच रन पर दो विकेट) और रिंकू सिंह (तीन रन पर दो विकेट) ने हार की कगार पर पहुंचने के बाद अंतिम दो ओवर में शानदार गेंदबाजी करके मैच टाई कराया और फिर वाशिंगटन सुंदर ने सुपर ओवर में सिर्फ एक रन दिया, जिससे भारत ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतर्राष्ट्रीय में श्रीलंका को हराकर 3-0 से सूपड़ा साफ किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए।