
स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया एक बार फिर ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत लगातार चौथी बार किसी ICC टूर्नामेंट के फाइनल में खेल रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में आज भारत और न्यूजीलैंड की टीमें दुबई में आमने-सामने होंगी।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अब तक 5 ICC टूर्नामेंट खेले हैं, जिनमें टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। हालांकि, अब तक वह केवल एक बार 2022 का टी-20 वर्ल्ड कप ही जीत सके हैं। 2021 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और 2023 का वनडे वर्ल्ड कप फाइनल भारत हार चुका है। लेकिन अब टीम के पास 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है।
रोहित की कप्तानी में 87% जीत, लेकिन नॉकआउट में संघर्ष
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने ICC टूर्नामेंट के 30 मुकाबलों में से 26 जीते और सिर्फ 4 हारे हैं। यह किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे शानदार जीत प्रतिशत 87% में से एक है। लेकिन चुनौती यह है कि इन 4 हार में से 3 मुकाबले नॉकआउट स्टेज के थे, जिनमें से दो फाइनल थे।
2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार मिली थी, जबकि 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ दिया था।
ICC टूर्नामेंट में भारत के सबसे सफल कप्तान कौन
भारत के सबसे सफल ICC कप्तानों की बात करें, तो जीत प्रतिशत के मामले में रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे सिर्फ एमएस धोनी हैं, जिन्होंने भारत को तीन ICC खिताब (2007 टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी) जिताए। धोनी की कप्तानी में भारत ने 69% मैच जीते थे, जबकि रोहित का जीत प्रतिशत इससे बेहतर है, लेकिन खिताब जीतने के मामले में वह धोनी से पीछे हैं।
वनडे क्रिकेट में रोहित सबसे सफल भारतीय कप्तान
वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत 75% है, जो किसी भी भारतीय कप्तान के लिए सबसे ज्यादा है। उन्होंने 2017 से अब तक भारत की कप्तानी करते हुए 55 वनडे खेले, जिनमें से 41 में जीत हासिल की। ICC टूर्नामेंट के वनडे फॉर्मेट की बात करें तो रोहित ने 15 मुकाबलों में भारत की कप्तानी की है, जिनमें से 14 में जीत और सिर्फ 1 में हार मिली। वह हार 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में आई थी, जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात दी थी।
चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक एक भी मैच नहीं हारा भारत
2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अब तक अपराजेय रहा है। ग्रुप स्टेज में टीम ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को 6-6 विकेट से हराया। फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ 44 रन से जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया। रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में कप्तानी में शानदार रणनीति अपनाई।
12 साल बाद खिताब जीतने की उम्मीद
भारत ने आखिरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। 2017 में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ हार गई थी। अब 12 साल बाद टीम के पास यह खिताब जीतने का मौका है।
2 Comments