Naresh Bhagoria
28 Dec 2025
Naresh Bhagoria
28 Dec 2025
Shivani Gupta
28 Dec 2025
Naresh Bhagoria
28 Dec 2025
बालाघाट में दिनदहाड़े युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस दर्दनाक हत्या का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी युवती के गले पर चाकू से वार करते नजर आ रहा है। ये वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने ही बनाया है, लेकिन युवती को बचाने के लिए कोई भी आगे नहीं आया। यह घटना बैहर के आमगांव में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे की है।
इस घटना के समय मौजूद लोगों ने जब वीडियो बनाते हुए हत्या करने का कारण पूछा तो इस पर आरोपी ने कहा- '5 साल से मेरे साथ थी। साथ में जीना-मरना सबकुछ था। लेकिन, अब धोखा दे रही है। अपने दोस्त-भाइयों के साथ मिलकर मारने के लिए मेरे घर लड़के भेजे। लड़के रास्ते में मुझे रोककर मारने के लिए तैयार थे।' वहीं एक महिला ने कहा कि लड़की की जान क्यों ले रहा है तो आरोपी बोला- जान बच जाएगी उसकी। पुलिस को बुलाओ और इसको लेकर जाओ।
इस वारदात से गुस्साए युवती के परिजन और गांव वाले बैहर थाने के सामने एकजुट होकर धरने पर बैठ गए हैं। दरअसल उनकी मांग है कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए, एक सदस्य को सरकारी नौकरी जबकि आरोपी को फांसी की सजा और उसके घर को तोड़ा जाए। पुलिस हालात को नियंत्रण करने में लगी है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या की गई है। युवती की पहचान आमगांव निवासी ऋतु भंडारकर (23) के रूप में हुई है। एएसपी आदर्श-कांत शुक्ला ने बताया शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में रखा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
एएसपी आदर्श कांत शुक्ला ने कहा कि ऋतु बैहर में एक फर्नीचर की दुकान पर काम करती थी। वह रोजाना गांव से बस से आना-जाना करती थी। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे आमगांव फाटा पर बस का इंतजार कर रही थी। आगे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसी दौरान आरोपी युवक आया। वो एक बाइक से लिफ्ट लेकर आया था। उसने कुछ देर ऋतु से बात की। फिर दोनों में बहस शुरू हो गई। तभी युवक ने चाकू निकाल लिया और युवती पर वार करना शुरू कर दिया। युवती लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर गई। इसके बाद भी आरोपी गले पर वार करता रहा।