ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की दिल्ली में अहम बैठक, संगठन को मजबूत करने पर चर्चा, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी रहेंगे मौजूद

दिल्ली। मध्यप्रदेश कांग्रेस के जिला अध्यक्षों सहित कई राज्यों के जिला अध्यक्षों की आज दिल्ली में कांग्रेस के नए मुख्यालय में अहम बैठक होगी। इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, मध्य प्रदेश के प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और मप्र के सह प्रभारी गण भी मौजूद रहेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस संगठन को मजबूत करना और आगामी चुनावों की रणनीति तैयार करना है।

संगठन को दुरुस्त करने पर चर्चा

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के लगातार चुनावी हार के बाद पार्टी ने संगठन को पुनः सशक्त करने की दिशा में कदम उठाए हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव को छोड़कर कांग्रेस 2003 से लगातार चुनाव हारती आ रही है। 2020 में दलबदल के कारण कमलनाथ सरकार गिरने के बाद संगठन की जमीनी स्थिति कमजोर हो गई थी। अब कांग्रेस पार्टी ने अपने संगठन को फिर से मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं। इस बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी जिला अध्यक्षों से संगठन को मजबूती देने और चुनावी तैयारियों पर चर्चा करेंगे।

जिला अध्यक्षों को मिलने वाले अधिकार पर चर्चा

बैठक में यह भी चर्चा की जाएगी कि कैसे जिला अध्यक्षों की भूमिका को और प्रभावी बनाया जा सकता है। पार्टी का यह मानना है कि जिला अध्यक्षों को अधिक अधिकार दिए जाएं ताकि वे अपने जिले में संगठनात्मक फैसलों में अहम भूमिका निभा सकें। इसके अंतर्गत मध्यप्रदेश कांग्रेस ने पार्षद से लेकर सांसद तक के टिकट वितरण में जिला अध्यक्षों की भूमिका को अनिवार्य बनाने का प्रस्ताव रखा है। चुनाव समिति की बैठकों में भी जिला अध्यक्षों की राय को प्राथमिकता दी जाएगी।

अहमदाबाद में मिलेगी अंतिम मंजूरी

इस बैठक के बाद 9 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में इस प्रस्ताव को पास किया जाएगा। उसके बाद इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा, जिससे जिला अध्यक्षों की भूमिका और प्रभावी हो सकेगा।

देशभर के जिला अध्यक्षों की बैठक

दिल्ली में होने वाली इस बैठक में मप्र के अलावा राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली के जिला अध्यक्ष भी शामिल होंगे। कांग्रेस पार्टी ने 27 मार्च से लेकर अब तक देशभर के 250-250 जिला अध्यक्षों के बैच में बैठकों का आयोजन किया है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी थाईलैंड दौरे के लिए रवाना, BIMSTEC शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा, व्यापारिक संबंधों और क्षेत्रीय सहयोग पर होगी चर्चा

संबंधित खबरें...

Back to top button