JEE एडवांस्ड-2021: 3 अक्टूबर को होगी जेईई एडवांस की परीक्षा, इस दिन से शुरू हो रहे हैं रजिस्ट्रेशन
Publish Date: 4 Sep 2021, 6:24 AM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
नई दिल्ली। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) खड़गपुर जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) एडवांस 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो 11 सितंबर को खोली जाएगी। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 16 सितंबर 2021 है। यह परीक्षा 3 अक्टूबर को देश के 229 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9 से दोपहर 12 व दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे के बीच होगी। जेईई मेन में क्वालिफाई करने वाले शीर्ष 2.5 लाख उम्मीदवार ही JEE एडवांस में शामिल होने के लिए एलिजिबल हैं। इस परीक्षा के माध्यम से देश की 23 IIT की लगभग 14 हजार 470 सीटों पर प्रवेश मिलता है।
25 सितंबर को जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड
यह परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में ग्रेजुएट इंजीनियरिंग, साइंस एंड आर्किटेक्चर कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 सितंबर को जारी किए जाएंगे। देश में पहले 217 परीक्षा केंद्र दिए गए थे। इसे अब बढ़ाकर 229 कर दिया गया है। Advanced के लिए उम्मीदवार jeeadv.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
विदेशी नागरिक सीधे देंगे JEE एडवांस परीक्षा
विदेशी नागरिकता वाले विद्यार्थियों को जेईई-एडवांस्ड परीक्षा देने के लिए जेईई-मेन देने की आवश्यकता नहीं है। इन्हें सीधे जेईई-एडवांस्ड देने का मौका दिया जाता है। आवेदन के दौरान विद्यार्थियों को 10वीं, 12वीं की मार्कशीट अपलोड करनी होगी। इस वर्ष इन विद्यार्थियों को भारत के ही परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देनी होगी। ये विद्यार्थी किसी भी आरक्षित श्रेणी में शामिल नहीं होते हैं। ये स्टूडेंट्स जेईई मेन द्वारा चुने हुए शीर्ष 2 लाख 50 हजार विद्यार्थियों के अतिरिक्त क्वालीफाई किए जाएंगे।