People's Reporter
11 Nov 2025
Aniruddh Singh
9 Nov 2025
Aniruddh Singh
9 Nov 2025
Aniruddh Singh
9 Nov 2025
मुंबई। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपने सेविंग अकाउंट धारकों के लिए बड़ा फैसला लिया है। हाल ही में नए ग्राहकों के लिए बढ़ाई गई न्यूनतम बैलेंस (MAB) की सीमा को बैंक ने घटा दिया है। अब मेट्रो और अर्बन क्षेत्रों में यह लिमिट 50,000 रुपए से घटाकर 15,000 रुपए कर दी गई है। बैंक का कहना है कि यह बदलाव ग्राहकों के फीडबैक के आधार पर किया गया है और इससे लाखों ग्राहकों को सीधी राहत मिलेगी।
आईसीआईसीआई बैंक ने मेट्रो और अर्बन एरिया के सेविंग अकाउंट में मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस (MAB) की लिमिट को 15,000 रुपए तय किया है। वहीं, सेमी-अर्बन क्षेत्रों के लिए यह सीमा 25,000 रुपए से घटाकर 7,500 रुपए और ग्रामीण इलाकों में 10,000 रुपए से घटाकर 2,500 रुपए कर दी गई है। हालांकि, अगर ग्राहक तय लिमिट से कम बैलेंस रखते हैं तो उन्हें पेनल्टी देनी होगी।
गौरतलब है कि हाल ही में बैंक ने सेविंग अकाउंट में MAB की लिमिट को अचानक 5 गुना बढ़ा दिया था। पहले जहां न्यूनतम बैलेंस 10,000 रुपए था, वहीं इसे 1 अगस्त से 50,000 रुपए कर दिया गया था। यह नियम सिर्फ 1 अगस्त के बाद खोले गए नए खातों पर लागू हुआ था, लेकिन बढ़ी हुई राशि को लेकर ग्राहकों में असंतोष और विरोध के बाद बैंक को अपना फैसला बदलना पड़ा।
आईसीआईसीआई बैंक ने स्पष्ट किया है कि घटाई गई लिमिट 1 अगस्त से ही प्रभावी है, लेकिन यह सैलरी अकाउंट, सीनियर सिटीजन अकाउंट और पेंशनरों के खातों पर लागू नहीं होगी। साथ ही, 31 जुलाई से पहले खोले गए सेविंग अकाउंट पर भी यह बदलाव लागू नहीं होगा।
भले ही MAB की लिमिट घटा दी गई हो, लेकिन पेनल्टी का नियम वही रहेगा। यदि कोई ग्राहक आवश्यक बैलेंस नहीं रखता है तो कमी की राशि का 6 फीसदी या अधिकतम 500 रुपए पेनल्टी के रूप में वसूले जाएंगे। हालांकि, फैमिली बैंकिंग अकाउंट होल्डर और पेंशनर्स को इस शुल्क से छूट दी गई है।