भोपाल। पंचायत चुनाव के फैसले के बाद मप्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच वार-पलटवार का दौर चल पड़ा है। दोनों ही दल ओबीसी वर्ग के समर्थन में उतर आए है और एक दूसरे को बड़ा हितैषी बता रहे है। आज मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कजा।
ये भी पढ़ें: बीजेपी महासचिव विजयवर्गीय ने 48 सेकंड में लगाए 59 पुशअप, नरोत्तम मिश्रा ने बल्लेबाजी में आजमाया हाथ; मारे चौके-छक्के
[embed]https://twitter.com/drnarottammisra/status/1472459536132804612[/embed]
कांग्रेस ने ओबीसी पर घात किया: नरोत्तम
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में एक भी इस मसले पर 'ट्वीट'नाथ जी का एक शब्द भी ओबीसी के बारे में नहीं निकला। बिस्तर पर पड़े पड़े लगातार ट्वीट करने वाले का एक भी ट्वीट नहीं आया। पिछले 24 घंटे में ओबीसी पर एक भी ट्वीट नहीं आना, कांग्रेस के दोहरे चरित्र को प्रदर्शित करता है। कांग्रेसी ओबीसी पर सामने बात करते हैं लेकिन बात न्यायालय में जाकर ओबीसी पर ही घात करते हैं।
https://twitter.com/drnarottammisra/status/1472454045767856128
पिछड़ों को दरकिनार करने में जुटी कांग्रेस: नरोत्तम
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, मप्र में कांग्रेस का नेतृत्व किस तरह पिछड़ों को दरकिनार करने में लगातार जुटा हुआ है, यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव जी को अपने केंद्रीय नेतृत्व को जरूर बताना चाहिए।कांग्रेस की पिछड़ा वर्ग विरोधी मानसिकता एक बार फिर उजागर हो गई है।
[embed]https://twitter.com/drnarottammisra/status/1472458607564189696[/embed]
राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए
नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा, मुट्ठीभर है, डरपोक है, असत्य की राह पर चल रहे हैं, सावधान रहना ये सब देश तोड़ने वालों की राह पर आगे बढ़ रहे हैं। लोकसभा चुनाव में हार के बाद अमेठी से पलायन करने वाले राहुल गांधी जी को पहले अमेठी में क्षमायात्रा निकाल कर उत्तर भारत को लेकर दिए गए अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: मप्र विधानसभा शीतकालीन सत्र कल से, विधायक दल की बैठक में सवाल-जवाब की बनाई जाएगी रणनीति