भोपाल। मप्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार 20 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इस पांच दिवसीय सत्र में सदन की कुल 05 बैठकें होगी, जिसमें महत्वपूर्ण शासकीय विधि विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित किए जाएंगे। पंचायत चुनाव के बीच होने जा रहे इस सत्र में हंगामे के आसार है। कांग्रेस खाद की कमी, गांवों में अघोषित कटौती, कानून व्यवस्था, महंगाई, रोजगार समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरेगी। वही आज शाम बीजेपी-कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी होना है।
कल से विधानसभा का महत्वपूर्ण शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है।
इस सत्र में प्रदेश सरकार सदन में लोक एवं निजी संपत्ति को नुकसान निवारक व नुकसान की वसूली अधिनियम समेत कई अहम विधेयक पेश करने जा रही है।@MPVidhanSabha pic.twitter.com/Aj4GNfKKm4
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 19, 2021
ये भी पढ़ें: लहसुन की फसल में लगाई आग, कम दाम मिलने से किसान नाराज; भारत माता की जय के नारे लगाए, कांग्रेस ने सरकार को घेरा
कमलनाथ ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई
सत्र से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने आज शाम श्यामला हिल्स स्थित आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी और इसमें सदस्यों को अलग-अलग मुद्दे उठाने की जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी। वहीं कांग्रेस पंचायत चुनाव, पेट्रोल-डीजल, महंगाई, खाद की कमी, गांवों में अघोषित कटौती, कानून व्यवस्था, आदिवासियों पर अत्याचार, रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी। वहीं भ्रष्टाचार और जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम से जुड़े कई प्रश्न भी उठाए जाएंगे हैं।
ये भी पढ़ें: बीजेपी महासचिव विजयवर्गीय ने 48 सेकंड में लगाए 59 पुशअप, नरोत्तम मिश्रा ने बल्लेबाजी में आजमाया हाथ; मारे चौके-छक्के
सीएम हाउस पर भाजपा विधायक दल की बैठक
बीजेपी ने विपक्ष के वार पर पलटवार करने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक सीएम हाउस पर रविवार शाम को बुलाई है। इसमें सरकार द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले विधेयकों पर सरकार का पक्ष सदस्यों द्वारा दमदारी के साथ रखने की रणनीति बनाई जाएगी। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत और प्रदेश सह संगठन मंत्री हितानंद शर्मा और शिवराज कैबिनेट के सभी सदस्य भी मौजूद रहेंगे। साथ ही विपक्षी सदस्यों द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर तथ्यों के साथ आक्रामक जवाब दिया जाएगा। विधायक दल की बैठक में कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा।
सीएम ने विधायकों को परिवार सहित आने का दिया न्योता
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विधायक दल की बैठक में सदस्यों को परिवार सहित आने का न्योता दिया है। विधायक दल की बैठक होने के बाद डिनर रखा गया है। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत और प्रदेश सह संगठन मंत्री हितानंद शर्मा और शिवराज कैबिनेट के सभी सदस्य भी मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें: MP में ठंड के तीखे तेवर, इन जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी; तीन दिन बाद मिल सकती है कुछ राहत