इंदौर। मप्र में नेताओं के आजकल अजब-गजब कारनामे देखने को मिल रहे हैं। आज इंदौर में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मात्र 48 सेकंड में 59 पुशअप लगाए। वहीं दतिया में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पिच पर चौके-छक्के जड़े। बता दें कि ये दोनों नेता 60 साल से ऊपर के हैं।
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के माहेश्वरी कॉलेज के एनुअल फंक्शन में पहुंचे। जहां उन्होंने 48 सेकंड में 59 पुशअप लगाए। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।#KailashVijayvargiya #IndoreNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/5KgkhlKvgj
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 18, 2021
कॉलेज के एनुअल फंक्शन में पहुंचे थे
बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर माहेश्वरी कॉलेज के एनुअल फंक्शन में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे। इस दौरान मंच पर विजयवर्गीय ने पुशअप लगाए। भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने गिनती की। बता दें कि विजयवर्गीय 65 साल के हैं। इससे पहले उनके भजन गायकी के भी वीडियो सामने आए हैं। विजयवर्गीय अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।
ये भी पढ़ें: MP में बढ़ी ठंड; पहाड़ों पर बर्फबारी, सर्द हवाओं के चलते तापमान में गिरावट
आज दतिया प्रीमियर लीग का शुभारंभ किया। इस दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ-साथ लंबे समय के बाद बल्लेबाजी पर भी हाथ आजमाया।
दतिया प्रीमियर लीग का आयोजन IPL की तर्ज पर हो रहा है। जिसमें प्रदेश भर से टीमें शामिल हो रही हैं। pic.twitter.com/1fHJ8C4KzN
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 18, 2021
दतिया में नरोत्तम ने चौके-छक्के लगाए
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा एक दिवसीय दौरे पर दतिया पहुंचे। इस दौरान गृहमंत्री ने पहले मां पीतांबरा देवी के दर्शन किए और इसके बाद शनि मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इसके बाद दतिया स्टेडियम पहुंचकर नरोत्तम मिश्रा ने टी-20 लीग का फीता काटकर शुभारंभ किया। फीता काटने के साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने बल्लेबाजी में भी हाथ आजमाएं और जमकर चौके-छक्के लगाए। बता दें कि दतिया कलेक्टर और एसपी ने बैटिंग करने की डिमांड की थी । मप्र के गृहमंत्री का वीडियो वायरल हो रहा है।