
कटरा/जम्मू। जम्मू से माता वैष्णो देवी मंदिर तक मंगलवार को सीधी हेलिकॉप्टर सेवा शुरू हो गई। इससे समय की कमी के कारण एक दिन के भीतर ही इस पवित्र मंदिर में दर्शन की इच्छा रखने वाले तीर्थयात्रियों को काफी सुविधा होगी। जम्मू से इस सेवा का विकल्प चुनने वाले तीर्थयात्रियों के पास दो पैकेज के उपलब्ध होंगे। इसमें उसी दिन वापसी के लिए प्रति यात्री 35,000 रुपए और अगले दिन वापसी के लिए प्रति व्यक्ति 60,000 रुपए लगेंगे। इससे 10 मिनट में जम्मू से वैष्णोदेवी पहुंचा जा सकेगा। यह सेवा आधार शिविर और मंदिर के पास सांझी छत के बीच हेलीकॉप्टर सेवा से अलग है।
अमरनाथ यात्रा मार्ग पर लगाए सीसीटीवी कैमरे
जम्मू। अमरनाथ यात्रा शुरू होने के मद्देनजर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीर्थयात्रा और नियमित यातायात पर नजर रखने के लिए हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। रामबन जिले में उधमपुर से लेकर बनिहाल तक 360 डिग्री के 10 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जबकि पुलिस विभाग ने निगरानी रखने के लिए राजमार्ग पर 60 कैमरे लगाए हैं।