Aakash Waghmare
4 Dec 2025
Naresh Bhagoria
4 Dec 2025
Garima Vishwakarma
4 Dec 2025
Garima Vishwakarma
4 Dec 2025
Naresh Bhagoria
4 Dec 2025
Garima Vishwakarma
4 Dec 2025
चंडीगढ़। हरियाणा शासन के पुलिस विभाग में तैनात एडीजीपी वाई एस पूरन ने मंगवार को खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। आत्महत्या किन वजहों से हुई इसका खुलासा नहीं हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्ट के लिए भेजा है।
यह घटना चंडीगढ़ के सेक्टर-11 की है। पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाई एस पूरन की पत्नी अमनीत पी कुमार सीनियर आईएएस अधिकारी है और वे इस समय मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के साथ जापान दौरे पर प्रतिनिधिमंडल के साथ है। वाईएस पूरन ने सोमवार को अपने गनमैन से बंदूक ली थी और मंगलवार को वो बेसमेंट में मृत पाए गए। फिलहाल पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।
आईपीएस अधिकारी वाई एस पूरन साल 2001 बैच के अधिकारी है। बीतें 29 सितंबर को उनकी पोस्टिंग रोहतक के सुनारिया स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (PTC ) में आईजी की पोस्ट पर तैनाती हुई थी। वह 7 अक्टूबर यानी मंगलवार तक छुट्टी पर थे। हालांकि हरियाणा पुलिस ने उनकी इस आधिकारिक छुट्टी की पुष्टि नहीं की है।
वहीं उनकी पत्नी आईएएस अमनीत कौर का डेलीगेशन 8 अक्टूबर की शाम को भारत वापिस लौटेगा। अमनीत कौर 2001 बैच की हरियाणा कैडर की अफसर है वर्तमान में वह नागरिक उड्डयन और भविष्य विभाग में सचिव सहित कमिश्नर के पद पर कार्यरत है। इसके साथ उन्हें विदेश सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पुलिस ने लोगों से कहा कि जल्द ही आत्महत्या की वजहों का निष्पक्ष खुलासा किया जाएगा।