ताजा खबरराष्ट्रीय

हरियाणा चुनाव के लिए BJP ने 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, CM नायब सैनी लाडवा से लड़ेंगे चुनाव

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) को लेकर बुधवार (4 सितंबर) को भारतीय जनता पार्टी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है। 67 उम्मीदवारों के नाम शामिल। मुख्यमंत्री नायब सैनी कुरुक्षेत्र की लाडवा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, पूर्व मंत्री अनिल विज को अंबाला कैंट, मंत्री कमल गुप्ता को हिसार और कंवर पाल गुर्जर को यमुनानगर के जगाधरी से टिकट दिया गया है।

हरियाणा की सभी 90 सीटों पर एक ही चरण में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे। विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन ने राज्य में सरकार बनाई।

देखें LIST…

हरियाणा में एक ही चरण में होना है मतदान

बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा। चुनाव आयोग ने 90 सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान कराने की घोषणा की थी। वहीं नतीजे 4 अक्टूबर को आने थे। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ था। यहां भी नतीजे 4 अक्टूबर को ही आने थे, लेकिन अब आयोग ने तारीखों में बदलाव किया है। हरियाणा में चुनाव 1 अक्टूबर की जगह अब 5 अक्टूबर को होंगे। वहीं दोनों राज्यों के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित होंगे।

हरियाणा में 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आगे कहा कि, “मैं जम्मू कश्मीर के युवाओं के लिए एक लाइन कहना चाहता हूं। लम्बी कतारों में छुपी है, बदलते सूरत-ए-हाल, यानी जम्हूरियत की कहानी। रोशन उम्मीदें, अब खुद करेंगी गोया, अपनी तकदीरें बयानी। जम्हूरियत के जश्न में, आपकी शिरकत, दुनिया  देखेगी नापाक इरादों के शिकस्त की कहानी।”

हरियाणा में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसमें से 73 जनरल, ST-0 और SC- 17 हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 2.01 करोड़ हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1.06 करोड़, महिला मतदाताओं की संख्या 0.95 करोड़ है।

ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir Election : विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने चौथी सूची जारी की, रविंदर रैना नौशेरा से होंगे उम्मीदवार

संबंधित खबरें...

Back to top button